Delhi Nursery Admission 2024 Registration Begins Today These Candidates To Get Priority

F79c8f51e5cefbb49ae6010f339d3dd31700711917228140 Original.jpg

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Firenib

Delhi Nursery Admission 2024 Registration To Begin Today: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 23 नवंबर 2023 दिन गुरुवार से शुरू हो जाएंगे. वे पैरेंट्स जो अपने बच्चे का एडमिशन पीजी से लेकर क्लास वन तक किसी भी कक्षा में कराना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – edudel.nic.in. पैरेंट्स यहां जाकर अपने बच्चे का नर्सरी एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इनको मिलती है प्रायॉरिटी

गिल्ली नर्सरी एडमिशन के नियमों में एक नियम ये भी है जिसके तहत इन स्टूडेंट्स को रिजर्वेशन मिलता है. 25 परसेंट सीटें ईडब्ल्यूएस, डीजी और चाइल्ड विद डिसएबिलिटी कैटेगरी के लिए सुरक्षित रखी जाती हैं. ये नियम सभी प्राइवेट अनएडेड स्कूलों पर लागू होता है जो प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और क्लास वन में बच्चों का एडमिशन लेते हैं.

डायरेक्ट्रेट ने इस बाबत ये भी कहा है कि स्कूल इस बात का ध्यान रखें कि एंट्री लेवल पर कुल सीटें पिछले तीन सालों से कम नहीं होनी चाहिए.

इन कैंडिडेट्स को भी मिलता है फायदा

रिजर्वेशन के अलावा इस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को भी अलग तरह का फायदा या प्राथमिकता मिलती है.

  • वे कैंडिडेट्स जो सर्वोदय विद्यालय के एक किलोमीटर के अंदर रहते हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
  • जिनके एक किलोमीटर के अंदर कोई विद्यालय नहीं है, उस केस में तीन किलोमीटर के अंदर रहने वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • अगर तीन किलोमीटर पर भी विद्यालय न हो तो पास के स्कूल के लिए अप्लाई किया जा सकता है. हालांकि ऐसे में बच्चे के सेफ ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी पैरेंट्स की होगी.

इस तारीख के पहले कर दें आवेदन

दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से होंगे और 15 दिसंबर 2024 तक चलेंगे. इसके पहले आवेदन जरूर कर दें. हालांकि बेहतर तरीका ये है कि जितना जल्दी हो सके फॉर्म भर दें और शुरुआती लिस्ट में ही बच्चे का सेलेक्शन करा लें. पहली लिस्ट 12 जनवरी 2024 के दिन जारी होगी. 

यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक में निकली 5000 से ज्यादा पद पर भर्ती 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Firenib
Author: Firenib

EMPOWER INDEPENDENT JOURNALISM – JOIN US TODAY!

DEAR READER,
We’re committed to unbiased, in-depth journalism that uncovers truth and gives voice to the unheard. To sustain our mission, we need your help. Your contribution, no matter the size, fuels our research, reporting, and impact.
Stand with us in preserving independent journalism’s integrity and transparency. Support free press, diverse perspectives, and informed democracy.
Click [here] to join and be part of this vital endeavour.
Thank you for valuing independent journalism.

WARMLY

Chief Editor Firenib