हिमाचल के श्रद्धालु जो Ayodhya Dham जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की तरफ से एक बड़ी पहल की जा रही है। आपको बता दें HRTC द्वारा हिमाचल के शिमला, ऊना, नालागढ़, मनाली, हमीरपुर, धर्मशाला डिपो से अयोध्या के लिए सीधी बसें चलाने की योजना तैयार है। इसके लिए हिमाचल सरकार ने फाइल उत्तर प्रदेश सरकार के पास भेज दी है।
आपको बता दें हिमाचल से अधिकारीयों की एक टीम भी उत्तर प्रदेश भेजी गई थी और प्राप्त जानकारी के मुताबिक UP सरकार ने HRTC के सामने अंतर्राज्यीय समझौते की शर्त रखी है। बिना इस शर्त को पूरा किए निगम की बसें Ayodhya Dham नहीं जा पाएंगी। खबर के मुताबिक बहुत ही जल्द प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यह अंतर्राज्यीय समझौता किया जाएगा। यह समझौता हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें भी हिमाचल में चलेंगी।
एग्रीमेंट के बाद चलेंगी Ayodhya Dham के लिए बसें
जानकारी के मुताबिक इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा बिना एग्रीमेंट के Ayodhya Dham के लिए चलाई गई बसों को अयोध्या में ही रोक लिया गया था। अब हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) द्वारा जल्द ही इस अंतर्राज्यीय समझौते को पूरा करने की तैयारी चल रही है। एचआरटीसी मंडी के मंडलीय प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि निगम इंटर स्टेट एग्रीमेंट को लेकर कार्रवाई कर रहा है और एग्रीमेंट होने के बाद बस के रुट और कितने ड्राइवर बदले जाएंगे इसकी रणनीति बनाई जाएगी।
मनाली से अयोध्या का सफर
आपको बता दें HRTC की Ayodhya Dham के लिए बीएस-6 बसें चलाने की योजना है। आपको बता दें मनाली से अयोध्या का सफर 1181 किलोमीटर का होगा, जो दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे के माध्यम से 27 घंटों में पूरा किया जाएगा। आरएम कुल्लू देवेंद्र नारंग के मुताबिक फ़िलहाल सामान्य बसों का संचालन किया जाएगा। अगर बात करें किए की तो मनाली से अयोध्या तक का किराया करीब 2000 से 2500 रुपये तक होने की सम्भावना है।