Himachal News: प्रदेश का पर्यटन सीजन मौजूदा समय में शीर्ष पर चल रहा है. ऐसे में भारी तादाद में वाहन प्रदेश की राजधानी शिमला भी पहुंच रहे हैं. अब प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती शहर के अंदर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की है.

वही शिमला पुलिस के एसपी संजीव कुमार गांधी 1 मिनट प्लान के ज़रिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने में जुटे हुए हैं.
पर्यटन सीजन के चलते सामान्य से 2 गुना ज्यादा गाड़ियां शहर में आ रही है
इस प्लान को लेकर लोगों की अच्छी और बुरी प्रतिक्रिया के बीच एसपी संजीव गांधी का कहना है कि पर्यटन सीजन के चलते सामान्य से 2 गुना ज्यादा गाड़ियां शहर में आ रही है ऐसे में अगर वाहनों के प्रवाह को एक अनुसार नहीं छोड़ा गया तो शहर के अंदर ज्यादा जाम लगने की स्थिति पैदा हो सकती है और पर्यटकों को लंबा वक्त जाम में गुजारना पड़ सकता है.शिमला पुलिस के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि प्रदेश का पर्यटन सीजन चल रहा है ऐसे में शहर में सामान्य से 2 गुना या उससे भी ज्यादा वाहन आ रहे हैं.
शहर के अंदर कई स्थानों पर ऐसे स्थान है जहां पर ट्राई जंक्शन है
ऐसे में अगर नियंत्रित मात्रा में वाहनों को शहर की भी तक नहीं छोड़ा गया तो शहर में लंबे जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा कि शहर के अंदर कई स्थानों पर ऐसे स्थान है जहां पर ट्राई जंक्शन है या दो बसें एक साथ पास नहीं हो सकती है, ऐसे में अगर लगातार आवाहन शहर में घुसते रहे तो लोगों को दो-दो घंटे लंबे जाम में जो जनाब पड़ सकता है. वन मिनट प्लान को लेकर संजीव कुमार गांधी ने कहा
नियंत्रित मात्रा में वाहनों के फ्लो को शहर के अंदर भेजा जा रहा है
कि इसे किसी बांध की तरह समझना चाहिए जिसमें नियंत्रित मात्रा में वाहनों के फ्लो को शहर के अंदर भेजा जा रहा है जैसे बांध से पानी नियंत्रित मात्रा में छोड़ा जाता है. हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे समझ पा रहे हैं तो कुछ लोग नहीं ऐसे में मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
see more..https://firenib.com/job-fair-organized-in-shimla/
