हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाते हुए Electric Vehicle के चार्जिंग शुल्क भुगतान के लिए मोबाइल ऍप लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद प्रदेश के लोगों के साथ-साथ बाहर से जो सैलानी होमाचल घूमने आते हैं वह मोबाइल एप से चार्जिंग शुल्क का भुगतान कर पाएंगे। आपको बता दें इस महीने प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे Electric Vehicle Charging Stations के लिए मोबाइल एप की सुविधा शुरू की जा सकती है।
इस एप की सहायता से वाहन मालिक चार्जिंग स्टेशन की तलाश कर पाएंगे। आपको बता दें परिवहन विभाग द्वारा Himachal Pradesh
में 17 पेट्रोल पंप पर Electric Vehicle Charging Stations स्थापित किए गए हैं। इतना ही सरकार द्वारा प्रदेश में 6 ग्रीन कारिडोर भी तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें से पहला ग्रीन कॉरिडोर किरतपुर-बिलासपुर-मंडी-कुल्लू-मनाली-केलांग तैयार हो चुका है। इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग हेतु 7 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
Electric Vehicle की चार्जिंग के लिए एडवांस में बुक करें स्टॉल
आपको बता दें इस एप के माध्यम से आप Electric Vehicle Charging Station पहुंचने से पहले एडवांस में स्टॉल बुक कर सकते हैं। इस ऍप में आपको चार्जिंग स्टेशन पर उपलब्ध पोर्ट, लोड और चार्जिंग फीस आदि की पूरी जानकारी मिल जाएगी। वाहन मालिक एप में UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। जानकरी के लिए बता दें Himachal सरकार रोपवे और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ मिलकर 5 नए ग्रीन कॉरिडोर हेतु 45 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है।
यहाँ बनेंगे 5 नए ग्रीन कॉरिडोर
परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-देहरा-अंब-मुबारिकपुर-संसारपुर-टैरेस-नूरपुर।
परवाणू-सोलन-शिमला-रामपुर-रिकांगपिओ-पूह-ताबो-काजा-लोसर।
पांवटा-नाहन-सोलन-शिमला।
शिमला-बिलासपुर-हमीरपुर-कांगड़ा-नूरपुर-बनीखेत-चंबा।
मंडी-जोगिंद्रनगर-पालमपुर-धर्मशाला-कांगड़ा-पठानकोट।