Free gas connection:प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी बुधवार को एसएफडीए सभागार में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में 2 लाख 34 हजार जबकि जिला सिरमौर में 38519 पात्र परिवारों को निशुल्क गैस मिले है. आपकों बता दें कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ऑन-लाईन माध्यम से बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और सिरमौर जिला के नाहन विकास खण्ड के चिड़ावाली निवासी बुशरा से भी ऑनलाइन संवाद किया।
Read More..NSUI Nahan: एनएसयूआई की बैठक में छात्रों की समस्याओं को लेकर भी समस्या…
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मातृ शक्ति के सामाजिक और आर्थिक विकास हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि गृहिणी सुविधा योजना सिरमौर में मुख्यमंत्री के तहत बहुत ही शानदार और ऐतिहासिक योजना साबित हुई हैं। अब तक योजना के तहत जिला में 38519 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन आवंटित किए जा चुके हैं, जिनमें से नाहन में 7149, पांवटा साहिब में 6445, पच्छाद में 8434, श्री रेणुका जी में 4643 तथा शिलाई में 4974 लाभार्थी परिवार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार ने इस योजना के तहत 3 निशुल्क रिफिल गैस सिलेंडर देने का प्रावधान भी किया है जिसमे 29042 लाभार्थियों को एक निशुल्क रिफिल सिलेंडर प्रदान किए जा चुके हैं, इनमे नाहन में 4817, पांवटा साहिब में 10592 पच्छाद में 2459, राजगढ़ में 3017, शिलाई में 4316 तथा संगड़ाह में 3841 लाभार्थी शामिल हैं। इसी प्रकार इस योजना के तहत दूसरा निशुल्क रिफिल सिलेंडर जिला में 8648 लाभार्थियों को वितरित किए गए जिसमें नाहन में 3798, पांवटा साहिब में 2753, पच्छाद में 1054, राजगढ़ में 510, शिलाई में 20 तथा संगड़ाह में 533 लाभार्थी शामिल हैं।








16 Responses
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.
Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificanteoferta de bono