हाल ही में जीएसटी काउंसिल द्वारा टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया है। जिसके बाद अब गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स में राहत देखने को मिलने वाली है। आपको बता दें अब से 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों और 350cc तक की बाइक्स पर केवल 18% जीएसटी लिया जायेगा। वहीं 4 मीटर से अधिक लंबाई वाली कारों और बड़ी SUV पर 40% टैक्स लिया जायेगा। इस बदलाव से कम बजट वाले लोग जो छोटी गाड़ियां लेना चाहते हैं उन्हें बड़ा फायदा होने वाला है, जिन्हे महंगाई और कम आय के चलते गाड़ियां खरीदने में परेशानी हो रही थी।
आपको बड़ा दें GST Reform के बाद अब 1200cc से कम इंजन वाली पेट्रोल और 1500 सीसी तक की डीजल कारों, जो लंबाई 4 मीटर से कम हैं, उन पर अब से केवल 18% टैक्स वसूला जायेगा। इससे पहले इन गाड़ियों पर 29 से 31% तक टैक्स वसूल किया जाता था। सरकार के इस निर्णय के बाद गाड़ियों की कीमतों में 12 से 12.5% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
GST Reform से दोपहिया वाहन भी होंगे सस्ते
GST में हुए बदलावों से कारों के साथ-साथ बाइक्स की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें अब से 350cc से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर 28% की जगह केवल 18% टैक्स देना होगा। इसके चलते 100cc से लेकर 150cc सेगमेंट की बाइक्स की कीमतों पर काफी असर पड़ेगा। हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन और बजाज पल्सर जैसी पॉपुलर बाइक्स इस सेगमेंट का हिस्सा हैं।
जहां एक तरफ छोटी कारों और बाइक्स की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी, तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी कारों जैसे एसयूवी और लग्जरी गाड़ियां के कीमतों में भी थोड़ी राहत देखने को मिलेगी। अब इन पर 43-50% की जगह 40% टैक्स वसूला जायेगा। इसी के साथ ऑटो पार्ट्स पर भी अब 18% टैक्स लिया जायेगा, जहाँ पहले 28% टैक्स वसूला जाता था।
