Hanuman Jayanti 2023 : हनुमान जी किस को प्रिय नहीं है.मुझे मेरे हनुमान बहुत अच्छे लगते है.संकटमोचन हनुमान सभी के कष्टों को दूर करते है.आज पूरा भारत हनुमान जयंती मना रहा है.यह बहुत गर्व की बात हैं की मैं भारत मैं रहती हूँ और लोग यहाँ हनुमान जी को अपना आदर्श मानते हैं.अगर आप भी हनुमान भक्त हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं.आज इस आर्टिकल में हम कुछ खास बात करेंगे.हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद्.अब आगे हनुमान जी के बारे में कुछ जानते हैं.

हनुमान चालीसा से होते हैं सभी कष्ट दूर –
आपने बहुत से लोगों के मुँह से सुना होगा की हनुमान चालीसा पढ़ते ही उनके बिगड़े काम बन गए.दरअसल,हनुमान चालीसा की व्याख्या कर पाना अपने में ही बहुत बड़ी बात हैं.लेकिन मेरे खुद के अनुभव बता रही हूँ की मैंने केवल 21 दिन हनुमान चालीसा किया और मेरी जान्दिगी मानो बदल सी गयी.मैं आज भी हनुमान चालीसा को पढ़ती हूँ.जो भी भगवन से चाहू मांगती हूँ.वह पूरी होती भी हैं.आपको बता दू अगर आप भी इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो एक चीज कहना चाहूंगी की हनुमान चालीसा से आप अपने जिंदिगी में चल रहे किसी भी चीज का समाधान पा सकते हैं.
हनुमान जयंती मानने के शुभ मुहूर्त –
शुभ का मुहूर्त | सुबह 06.06 से 07.40 मिनट तक |
चर का मुहूर्त | सुबह 10.49 से दोपहर 12.24 तक |
अभिजित मुहूर्त | सुबह 11.59 से दोपहर 12.49 तक |
लाभ का मुहूर्त | दोपहर 12.24 से दोपहर 01.58 तक |
सायंकालमुहूर्त | शाम 05.07 से शाम 06.41 तक |
रात्रि मुहूर्त | शाम 06.42 से रात 08.07 तक |
ऐसे करे हनुमान जी की पूजा –
-सुबह गंगाजल से स्न्नान करे.
-हनुमान मंदिर या घर पर हनुमान की पूजा करे.
-लाल सिंदूर हनुमान के लिए आवश्यक हैं.
-पूजा में लड्डू अवश्य चढ़ाये.
-माता सीता तथा राम की भी जरूर से पूजा करे.
-लाल फूल,लाल सिंदूर,वस्त्र जरूर अर्पित करे.
-हनुमान चालीसा का पाठ करे.
-व्रत करे और कुछ संकल्प जरूर ले.
हनुमान पूजा के हैं ये फायदे –
हनुमान पूजा से सभी कष्टों का निवारण होता हैं.
किसी भी तरह के परिस्थिति से लड़ने की तागत मिलती हैं.
इस पूजा से विद्या में बल मिलता हैं.
स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं ठीक होती हैं.
कोई भी मनोकामना पूर्ण होती हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Phalguna Purnima 2023 : फाल्गुन पूर्णिमा की तारीख,समय तथा पूजा की विधि जाने..
