Himachal Budget 2024 : आपको बता दें आगामी 17 फरवरी को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है। आपको बता दें इस साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में लोगों को इस बजट से काफी सारी उम्मीदें हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों में प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए माथापच्ची चल रही है। आपको बता दें मुख्यमंत्री सुक्खू स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ 3 बैठकें भी कर चुके हैं।
मरीजों को इलाज के लिए अन्य राज्यों में न जाना पड़े, इसके लिए Himachal Budget 2024 में आधारभूत ढांचा विकसित करने पर जोर दिया जा सकता है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा जनता को दी गई 10 गारंटियों में से 8वीं गारंटी है कि लोगों को मुफ्त इलाज मिलेगा और अस्पताल की गाड़ी उनके घर आएगी। बजट में सरकार से एंबुलेंस का दायरा बढ़ाने और गंभीर बीमारी से ग्रस्त बुजुर्गों के इलाज हेतु डॉक्टरों को स्वास्थ्य किट के साथ घर भेजने का प्रावधान किए जाने की उम्मीद है।
Himachal Budget 2024 : बजट में इन विषयों पर दिया जाएगा ध्यान
इसी के साथ आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज के अलावा बाकी 4 मेडिकल कॉलेजों में रोबेटिक सर्जरी की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं Himachal Budget 2024 में नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की मंजूरी दी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में Cancer Center of Excellence खोलने को लेकर बात की है। इसी के साथ सरकार द्वारा प्रदेश में 500 डॉक्टरों, 4000 नर्सों और 3000 फार्मासिस्टों की भर्ती का एलान किया जा सकता है। इसी के साथ मरीजों के उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्रों में भी विशेषज्ञ डाॅक्टरों की तैनाती की जा सकती है।
Himachal Budget 2024 : स्वास्य्य क्षेत्र में बजट से हैं ये उम्मीदें
– मरीजों को अस्पताल में निशुल्क उपचार और दवाइयां उपलब्ध हो।
– मेडिकल कालेजों में पीजीआई और एम्म की तर्ज पर दी जाए चिकित्सा सुविधा।
– स्पेशलिस्ट डाक्टरों को किया जाए तैनात।
– बड़े ऑपरेशन के लिए बाहरी राज्यों से बुलाए जाएं डॉक्टर।
– आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज के अलावा बाकी मेडिकल कालेजों में भी मिले रोबोटिक सर्जरी की सुविधा।