Himachal Budget 2024 : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा शनिवार 17 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 58,444 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। इस बजट में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने सभी वर्गों को खुश करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री द्वारा बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं हिमाचल प्रदेश के बजट 2024 के के पॉइंट्स के बारे में।
Himachal Budget 2024 में विधायक प्राथमिकताओं के वित्तीय पोषण की सीमा को 175 करोड़ से बढ़ाकर 195 करने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक ऐच्छिक निधि 13 लाख से बढ़ाकर 14 लाख रुपये कर दी गई। सीएम ने 1 मार्च 2024 से जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 के बीच सेवानिवृत हुए लीव एनकैशमेंट और ग्रेच्युटी से संबंधित एरियर के चरणबद्ध तरीके से भुगतान की घोषणा की। 1 मार्च से कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन और पेंशन सम्बन्धी एरियर का चरणबद्ध भुगतान शुरू होगा।
Himachal Budget 2024 : मानदेय में वृद्धि
इसके अलावा 1 अप्रैल से 4 प्रतिशत की वृद्धि के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाएगा, जिस पर सालाना करीब 580 करोड़ का अतिरिक्त व्यय होगा। मज़दूरों की दिहाड़ी में 25 रुपये की वृद्धि करके 400 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। वहीं पंचायत वैटनरी असिसटेंट को अब हर महीने 7000 की जगह 7500 मिलेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका, आशा वर्करों, मिड-डे मील वर्कर्स, जलवाहक (शिक्षा विभाग), जल रक्षक, जल शक्ति विभाग के बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता, पैरा फिटर तथा पंप ऑपरेटर एवं सिलाई अध्यापिकाओं आदि के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है।
वन विभाग में वन रक्षक के खाली पड़े 100 पदों पर भर्ती के साथ ही सभी 2061 वन मित्रों की नियुक्ति का एलान किया गया है। भूतपूर्व सैनिकों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को 3000 से बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है। इसी साल बगलामुखी रोपवे का निर्माण कार्य पूरा करके इसे जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा 10 वन मंडलों में करीब 13000 खैर के पेड़ों को काटने की भी योजना है।
Himachal Budget 2024 : खिलाड़ियों को मिले कई तोहफे
बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ खेल विजेताओं की पुरस्कार राशि में वृद्धि का एलान किया। इसके अलावा राज्य से 200 किलोमीटर की दूरी वाले स्थानों जाने के लिए खिलाडियों को हवाई जहाज एवं 200 किलोमीटर से कम दूरी वाले स्थानों पर जाने के लिए एसी थ्री टीयर की सुविधा मिलेगा। इसके अलावा खेल हॉस्टलों में रहने वालों और प्रदेश की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वालों को 400 रुपये और राज्य से बाहर खेलने जाने वालों को 500 रुपये डाइट मनी मिलेगी।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है उन्हें नगर निगम धर्मशाला, सोलन, शिमला और नगर परिषद् नालागढ़ और परवाणू में 363 मकान आवंटित किए जाएंगे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए लाभार्थियों को दी जाने वाली डेढ़ लाख की राशि को 3 लाख रुपये करने का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री सुख आरोग्य योजना के तहत प्रदेश के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत विधवाओं के 27 साल तक की आयु वाले बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस साल 6000 प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में बताया कि 850 शिक्षण संस्थानों को इस साल इंस्टीट्यूट ऑॅफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया जाएगा। प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों से 40 रुपये किलो की एमएसपी पर गेहूं और 30 रुपये किलो पर मक्की खरीदी जाएगी।
