Himachal News: पांवटा साहिब में यमुना सहित गिरी और बाता नदियों में अवैध खनन तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं रुक रहा है। हालांकि पुलिस, वन विभाग और खनन विभाग लगभग हर रोज अवैध खनन करने वालों पर छापेमारी करते रहते हैं.
मगर खनन माफिया फिर भी बाज नहीं आ रहा है। खनन माफिया पर वन विभाग की टीम ने बीती रात बड़ी कार्यवाही की है।
वन विभाग की टीम ने अवैध खनन सामग्री से भरे छह ट्रकों को पकड़ा
वन विभाग की टीम ने अवैध खनन सामग्री से भरे छह ट्रकों को पकड़ा। विभाग ने इन ट्रकों को सीज कर लगभग 2 लाख 40 हजार जुर्माना वसूला।पांवटा साहिब में नदियों और नालों में पढ़े खनिज पर खनन माफिया की नजर है। यहां हर रोज सैकड़ों ट्रक और ट्रैक्टर अवैध खनन में सम्मिलित रहते हैं। पांवटा साहिब की नदियों के खनिज पर हिमाचल सहित उत्तराखंड और हरियाणा के खनन माफिया की नजर रहती है।
अवैध खनन के कारोबार से सरकार को भी करोड़ों रुपए राजस्व का चूना लग रहा है
माफिया की ऊंची पहुंच के कारण इन पर हाथ डालने की हिमाकत कम ही विभाग करते हैं। जिसकी वजह से अवैध खनन के कारोबार से सरकार को भी करोड़ों रुपए राजस्व का चूना लग रहा है। हालांकि वन विभाग समय-समय पर अवैध खनन पर कार्रवाई करता रहता है। बीती रात्रि भी वन विभाग की टीम ने नियमित जांच के दौरान छह ट्रकों को पकड़ा। इन ट्रकों में नदियों के खनिज को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
वन विभाग ने इन ट्रकों को सीकर लगभग 2 लाख 39 हजार जुर्माना वसूला
वन विभाग ने इन ट्रकों को सीकर लगभग 2 लाख 39 हजार जुर्माना वसूला। बताते चलें कि वन विभाग पिछले कई महीनों से अवैध के अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दे रहा है।
पिछले महज 3 महीनों में वन विभाग ने अवैध खनन से लगभग 13 लाख रुपए जुर्माना वसूला है। वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।
see more..Himachal News: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर दृष्टि पत्र बनाने में जुटी भाजपा