Himachal news: सदर मंडी विधायक अनिल शर्मा ने आज मंडी में प्रेस वार्ता की इससे पहले विधायक ने सदर भाजपा मंडल के कार्यकताओं के साथ बैठक की विधायक ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी सदर में जो कार्य सरकार के सता में होने चाहिए वो किसी कारणवश नहीं हो पाए उन्होंने कहा कि मुझे मंडी के लोगों ने एक बार फिर मौका दिया है तो मैं लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत मैंने कर दी है मंडी में स्पोर्ट्स क्लब के लिए मुख्यमंत्री ने सूचना जारी कर दी है

इसके साथ उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने नगर निगम को 15 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी लेकिन किसी कारणवश से समय पर डीपीआर तैयार नहीं हो पाई उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नगर निगम को 15 करोड़ रुपए देने की बात भी कही है इसके साथ उन्होंने बल्ह में जेल के निमार्ण कार्य में बेहतर बनाने के लिए भी बात कही है।अनिल शर्मा ने कहा कि मैं मंडी के लोगों के लिए हमेशा विकास के कार्य करता रहुंगा वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भाजपा के नेताओं के साथ घेरने का भी प्रयास रहेगा।
शिवधाम के कार्य के रूकने का सारा ठिकरा ठेकेदार पर फोड दिया
अनिल शर्मा ने कहा कि जंहा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की कांग्रेस सराकर द्वारा डिनोटिफाई किए संस्थानों और शिवधाम का कार्य रोकने पर सरकार को घेरने का एक भी मौका नही छोड़ रहे वही भाजपा पार्टी के ही विधायक अनिल शर्मा ने शिवधाम के कार्य के रूकने का सारा ठिकरा ठेकेदार पर फोड दिया है।
शिवधाम को लेकर 40 करोड़ का टेंडर हुआ था
मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि शिवधाम को लेकर 40 करोड़ का टेंडर हुआ था। अब इसका काम रूका है और मै यह नही कहूंगा की ये कार्य प्रदेश सरकार ने रोका है। ये कार्य ठेकेदार के कार्य छोड़ने पर रूका है। उन्होने कहा कि बजट का प्रावधान तब होगा जब एडीबी पैसा देगी.
read more..Mandi:सराज छात्र कल्याण संघ आद्यंत कार्यक्रम के तहत सराज को किया उजागर

8 Responses
Le système Android vous permet de prendre des captures d’écran sans aucun autre logiciel. Mais ceux qui ont besoin de suivre secrètement des captures d’écran à distance ont besoin d’un tracker de capture d’écran spécial installé.
Une fois la plupart des téléphones mobiles éteints, la restriction relative à la saisie d’un mot de passe incorrect sera levée. À ce stade, vous pouvez accéder au système par empreinte digitale, reconnaissance faciale, etc.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.