Himachal News : आपको बता दें बीते मंगलवार को कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर मंडी तथा पंडोह के बीच 6 मील पर पहाड़ दरकने की वजह से सड़क पर भारी मलबा आ गया है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक जेसीबी ऑपरेटर को अपनी जान गंवानी पड़ी। आपको बता दें हादसे के प्रशासन ने 6 मील से मलबे को हटाने के हर रोज़ 4 घंटे कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे को बंद रखने को निर्णय लिया है।
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि पिछले एक साल में इस जगह पर चट्टानें और मलबा गिरने कि वजह से अभी तक 3 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मरने वालों में एक 8 साल का बच्चा भी शामिल है। आपको बता दें इस स्थान पर पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं और इसके चलते कई लोगों की जान जाते-जाते बची तथा वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ।
Himachal News : एक हफ्ते तक उठानी पड़ेगी परेशानी
आपको बता दें भारी चट्टानों और मलबे को NHAI और ठेकेदार कंपनी द्वारा मिलकर पूरी तरह से साफ़ किया जाएगा। मलबे और चट्टानों को पूरी तरह से साफ़ करने में करीब एक हफ्ता लगेगा। इसके लिए बुधवार से हर रोज़ दिन में दो बार दो-दो घंटे के लिए यातायात को रोका जाएगा। आपको बता दें इस दौरान मंडी की तरफ बिंदराबनी में ट्रैफिक रोका जाएगा, जबकि पंडोह की तरफ सातमील में यतयार को रोका जाएगा।
Himachal News : छोटे वाहनों के निकलने की सुविधा
आपको बता दें लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छोटे वाहनों के लिए मंडी और कल्लू के बीच कटिंडी-कटौला होते हुए जाने वाली सड़क को खोला जाएगा। वहीं पंडोह-गोहर-नेरचौक वाली सड़क को भी छोटे वाहनों की आवाजाही के के लिए खुला रखा जाएगा। हालाँकि भारी वाहनों को ट्रैफिक ब्लॉकेज का सामना करना पड़ेगा और इसके खुलने के बाद ही वह आगे बढ़ पाएंगे। एएसपी सागर चंद्र शर्मा द्वारा लोगों से कार्य के दौरान सहयोग की अपील की गई।