Himachal News : प्रदेश के स्कूलों में क्लस्टर सिस्टम में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। आपको बता दें प्रदेश शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा सभी जिलों के प्राथमिक व उच्च शिक्षा उपनिदेशकों एवं डाइट के डीपीओ संग बैठक कर जल्द ही बदलाव से जुड़े फैसलों को लागू करने को लेकर मंथन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह बैठक मार्च में होना प्रस्तावित है और ऐसे में विभाग ने आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले बदलावों को स्कूलों में लागू करने का लक्ष्य रखा है।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक के अंदर जमीनी स्तर पर क्लस्टर सिस्टम में हुए बदलावों को लागू करने के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे और इन फैसलों को लागू करने के लिए जिला अधिकारियों से सुझाव लिया जाएगा। आपको बता दें क्लस्टर सिस्टम के तहत 300 मीटर के दायरे को बढ़ाकर 500 मीटर किया गया है। प्रदेश के जो स्कूल 300 मीटर दायरे की शर्त की वजह से क्लस्टर सिस्टम में शामिल नहीं हो, उन्हें 500 मीटर दायरे के तहत इसमें शामिल किया जाएगा।
Himachal News : मार्च में होगी बैठक
इतना ही नहीं स्कूल की भौगालिक व अन्य परिस्थितियों के आधार पर राहत प्रदान की जाएगी। अगर स्कूलों में संयुक्त प्रार्थना सभा और मिड-डे मील को एक साथ करने की व्यवस्था नहीं होती तो इन्हे राहत दी जाएगी। हमीरपुर के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में सार्थक परिवर्तन किए जा रहे हैं, जिससे बचे हुए स्कूलों को इसके तहत शामिल किया जा सके। हालांकि इन स्कूलों को कई शर्तों से राहत मिल सकती है, जिसे लेकर मार्च में शिक्षा सचिव के साथ बैठक की जाएगी।
Himachal News : हमीरपुर के 143 स्कूल क्लस्टर सिस्टम से बाहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रदेश के हमीरपुर जिला में 300 मीटर दायरे की शर्त के चलते 143 स्कूल क्लस्टर सिस्टम में शामिल नहीं हो पाए हैं। हमीरपुर में 460 राजकीय प्राथमिक स्कूल मौजूद हैं और बचे हुए स्कूलों को 500 मीटर दायरे की शर्त के तहत क्लस्टर सिस्टम में शामिल किया जाएगा।