Himachal News : हिमाचल में बर्फ़बारी के बाद से पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ गई है और प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर काफी संख्या में पर्यटक पंहुच रहे हैं। इसी बीच प्रशासन ने पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पार्किंग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, क्यंकि वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते पार्किंग छोटी पड़ रही है। आपको बता दें एक बार पार्किंग से बर्फ हट जाने के बाद यहां 2500 वाहन पार्क किए जा सकते हैं।
प्रशासन के कहने पर BRO की तरफ से सड़क बहाल करने के साथ-साथ सोलंगनाला पार्किंग के कुछ हिस्से से बर्फ हटाने का काम किया गया। लेकिन अभी भी काफी हिस्सा बर्फ में दबा हुआ है जिसकी वजह से वाहनों की पार्किंग में समस्या आ रही है। बुधवार को BRO के चीफ इंजीनियर कर्नल विकास गुलिया और उपायुक्त कुल्लू स्की एंड स्नो बोर्ड चैपियनशिप के समापन पर पहुंचे। इस दौरान ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उनसे भेंट कर पार्किंग से बर्फ हटाने के लिए आग्रह किया गया।
Himachal News : BRO ने शुरू किया बर्फ हटाने का काम
इसके बाद उपायुक्त द्वारा BRO के चीफ इंजीनियर से पार्किंग से बर्फ हटाने के लिए कहा गया। आपको बता दें ग्रामीणों और पर्यटकों को आ रही परेशानी को देखते हुए बीआरओ ने पार्किंग के बचे हुए हिस्से बर्फ को हटाना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत पलचान की बीडीसी सदस्य रेशमा ठाकुर और प्रधान कौशल्या ने उपायुक्त को बताया कि ट्रेफिक जाम कि वजह से कारोबारी काम नहीं कर पा रहे और न ही पर्यटकों को सोलंगनाला में घूमने का मज़ा आ रहा है।
Himachal News : 2000 से ज्यादा गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था
आपको बता दें सोलंगनाला डंपिंग साइट में करीब 2000 से ज्यादा गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन बर्फ के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों सोलंगनाला का रोपवे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और काफी संख्या में सैलानी यहां पंहुच रहे हैं। पर्यटक रोपवे के सफर का आनंद ले रहे हैं और खिली धूप में बर्फ के खेलों का मज़ा उठा रहे हैं।