Himachal Pradesh assembly election 2022: कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आम जनता को जागो हिमाचल जागो के तहत जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐतिहासिक घोटाले हुए हैं, इनमे स्वास्थ्य पीपी घोटाला, खनन घोटाला व नशे का कारोबार शामिल है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ठाकुर प्रदेश की किसी भी वर्ग का हित नहीं कर सके है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज युवा रोजगार के लिए तरस रहा है। इसी तरह मेडिकल सुविधाओं का स्तर भी गिरता जा रहा है. शिक्षा सहित अन्य विभागों में स्टाफ की कमी लगातार चल रही है, जिसके चलते आम जनता को सेवा नहीं मिल पा रही है। कही शिक्षक के 6 पद खाली है, तो कही एक ही शिक्षक कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि पूरे 4 साल मुख्यमंत्री शालीन रहे लेकिन अब वह आक्रामक दिख रहे हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि उनकी कुर्सी जाने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कोई गुटबाजी नहीं है, और इस बार कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सोलंकी, प्रदेश से सेवादल के मुख्य संगठक संदीप बत्रा, शिलाई सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र राणा आदि सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Read More ..Himachal Pradesh :1 सितंबर को होगी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता -रमेश ठाकुर

18 Responses
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.