Himachal Pradesh Weather : फरवरी में हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बर्फ़बारी और बारिश देखने को मिली। भारी बारिश और बर्फ़बारी के चलते प्रदेश में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में अभी भी रूक-रूक कर बारिश और बर्फ़बारी देखने को मिल रही है। हाल ही में सांगला, गोंदला और कुफरी में हलकी बर्फ़बारी देखने को मिली।
Himachal Pradesh में बारिश और बर्फ़बारी के बाद से शीतलहर जारी है और ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 5 जिलों ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। जानकरी के लिए बता दें इसके लिए मौसम विभाग द्वारा 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Himachal Pradesh Weather : प्रदेश के 12 इलाकों में दिखा शीतलहर का प्रभाव
आपको बता दें बुधवार को Himachal Pradesh के 12 इलाकों में शीतलहर के प्रभाव के चलते यहां का तापमान माइनस में पंहुच गया। सबसे कम तापमान प्रदेश के कुकमसेरी में -12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग द्वारा ताज़ा रिपोर्ट में बताया कि 13 फरवरी तक मौसम साफ रह सकता है, जिससे तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
वहीं बर्फबारी के चलते प्रदेश में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और अभी भी सड़कों की बहाली का काम चल रहा है। बर्फ़बारी की वजह से राज्य में अभी भी 336 सड़कों पर यातायात प्रभावित है, जिसमें सबसे अधिक लाहुल-स्पीति में 151, चंबा में 46, कुल्लू में 50, शिमला में 59 और मंडी में 28 सड़कें बंद हैं। सड़कों की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है इसके लिए 259 मशीनरी सड़कों पर तैनात की गई है।
