हिमाचल प्रदेश के लोगों को सरकार की तरफ से एक बहुत ही अच्छा तोहफा दिया गया है। आपको बता दें शुक्रवार को Himachal Sarkar में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में सड़कों के रखरखाव और बेहतरी के लिए 15 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है। एक बयान के मुताबिक 3 करोड़ रुपये शिमला में सैंज-चोपाल-नेरवा-फेडिज सड़क की टारिंग और मजबूती पर खर्च होंगे।
इसके अलावा हमीरपुर में कलोल होते हुए बागछाल से तलाई जाने वाली सड़क के लिए 3 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। वहीं मंडी में मानपुर से सेराज जाने वाली सड़क के लिए 3 करोड़, धमेटा से बड़सर जाने वाली सड़क के लिए 3 करोड़ और हमीरपुर में बड़सर से शाहतलाई जाने वाली सड़क के लिए 3 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा Himachal Sarkar ने अतिरिक्त 50 करोड़ रूपये मशीनरी एवं उपकरण आदि के रखरखाव और खरीद के लिए जारी किए हैं।
रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दे रही Himachal Sarkar
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि Himachal Sarkar रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ पुलों और अन्य निर्माण कार्यों को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है और इसके लिए समय-समय पर धन जारी किया जा रहा है। बारिश की वजह से हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के चलते कई सड़कों को नुकसान पंहुचा। जानकारी के मुताबिक प्राकृतिक आपदाओं के चलते प्रदेश को करीब 10,000 करोड का नुकसान हुआ है।
करीब 60 फीसदी सड़कों पर भूस्खलन का खतरा
आपको बता दें प्रदेश में 1628.377 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग और 2178.988 किलोमीटर लम्बे स्टेट हाईवेज मौजूद हैं। इनमें से 993.29 किमी लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग और 1,111.552 किमी लम्बा स्टेट हाईवे का हिस्सा अत्यधिक लैंड स्लाइड्स के तहत आता है। साल 2015 की लैंडस्लाइड हजर्ड रिस्क एसेसमेंट के अनुसार हिमाचल प्रदेश की करीब 60 फीसदी सड़कों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है।