Himachal Sarkar : आपको बता दें हाल ही में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य क्रैडिट सैमीनार का आयोजन किया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इसका शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंंने बताया कि Himachal Sarkar द्वारा बैंक के साथ मिलकर वर्ष 2024-25 हेतु कृषि, MSME और अन्य प्राथमिकता क्षेत्रों हेतु 34490 करोड़ की ऋण संभाव्यता योजना तैयार की गई है।
आपको बता दें यह पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक है। इसी के साथ इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा नाबार्ड स्टेट फोकस पेपर 2024-25 भी जारी किया गया और उन्होंने कहा कि Himachal Sarkar सरकार द्वारा लोगों के सामाजिक आर्थिक उत्थान हेतु मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, बागवानी के एकीकृत विकास हेतु मिशन, मुख्यमंत्री ग्रीन कवर मिशन, मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना, मुख्यमंत्री रोजगार संकल्प सेवाएं और मुख्यमंत्री विद्यार्थी योजना व स्टार्टअप आदि योजनाएं चला रही है।
Himachal Sarkar ने जारी किए 1300 ई-बसों के टैंडर
मुख्यमंत्री ने बताया कि Himachal Sarkar द्वारा ग्रीन इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जा रहा है और राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर कार्बन उत्सर्जन को कम करने और फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता कम करने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें हिमाचल प्रदेश परिवहन पूरी तरह ई-व्हीकल इस्तेमाल करने वाला देश का पहला विभाग है। इसी के साथ HRTC की 3000 डीजल बसों को ई-बसों से बदला जा रहा है और 1300 ई-बसों का टैंडर जारी हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि Himachal Sarkar द्वारा सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया ऊना के पेखूबेला में 32 मैगावाट का सोलर पावर प्रोजैक्ट फरवरी में बनकर तैयार होने वाला है। स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने में मदद करेगी।
Himachal Sarkar की इस योजना की सहायता से बेरोजगार युवा अपनी भूमि पर 100, 200 व 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा केन्द्र लगा पाएंगे, जिसके बाद सरकार उनसे 25 सालों तक बिजली खरीदेगी। इसके अलावा ग्रीन हाईड्रोजन उत्पादन के लिए आईओसीएल के साथ एक मैगावाट क्षमता का प्रोजैक्ट तैयार हो रहा है।