आपको बता दें Himachal School Education Board धर्मशाला द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अब ए, बी और सी सीरीज में आने वाले प्रश्नों को एक ही प्रश्नपत्र में आगे-पीछे रखा जाएगा। आपको बता दें इससे पहले ए, बी और सी सीरिज के प्रश्नपत्र अलग-अलग हुआ करते थे। Himachal School Education Board द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में होने वाली परीक्षाओं के दौरान यह बदलाव किया जाएगा।
अब School Education Board द्वारा एक ही प्रश्नपत्र तैयार किया जाएगा, लेकिन यह ए, बी और सी सीरीज में विभाजित होगा। आपको बता दें सीरिज में आने वाले प्रश्नपत्रों में जंबल तरीके से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका मतलब सभी सीरिज में एक ही जैसे प्रश्न होंगे, मगर उनकी नंबरिंग अलग होगी। इससे परीक्षाओं के दौरान नकल को पर रोक लगाने में भी सहायता मिलेगी।
पहले परीक्षार्थी उठाते थे सवाल
Himachal School Education Board के मुताबिक पहले परीक्षार्थियों को ए, बी और सी सीरिज के प्रश्नपत्र अलग-अलग मिलते थे। इसके चलते किसी सीरीज का पेपर आसान होता था तो किसी सीरीज में प्रश्न काफी कठिन हुआ करते थे। ऐसे में विद्यार्थियों द्वारा इस पर काफी सवाल उठाए गए। छात्रों की इस मायूसी को देखते हुए शिक्षा बोर्ड द्वारा यह कदम उठाया गया है।
Himachal School Education Board के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में होने वाली परीक्षाओं के दौरान ए, बी और सी सीरिज के प्रश्नपत्रों को एक ही प्रश्नपत्र में उपलब्ध करवाया जाएगा। पहले यह प्रश्नपत्र अलग-अलग हुआ करते थे और प्रत्येक सीरिज में अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते थे, इस सत्र से एक ही प्रश्नपत्र होगा। वहीं ए, बी और सी सीरीज में उन्ही प्रश्नों को आगे-पीछे करके पूछा जाएगा।