Himachal : विक्रमादित्य पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चे में हैं.अब आप सोच रहे होंगे की आखिर यह कौन हैं और इनकी चर्चे इतने क्यों हैं? ‘विक्रमादित्य सिंह’ पूर्व सीएम ‘वीरभद्र सिंह’ के बेटे हैं। विक्रमादित्य का राजनैतिक सफर 2013 में शुरू हुआ था, उसके बाद से वे कॉग्रेस के सबसे युवा अध्यक्ष में से एक हैं और इनका यह सफर 2017 तक चला.विक्रमादित्य के पिता वीरभद्र सिंह 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे,उसके बाद 2021 में विक्रमादित्य को राजा बनाया गया.इनकी माँ ‘प्रतिभा सिंह‘ हिमाचल कॉग्रेस की अध्यक्ष हैं.

‘विक्रमादित्य सिंह‘ तथा उनके पुरे परिवार के खिलाफ कुछ दिन पहले की वारंट जारी की गयी थी,विक्रमादित्य की पत्नी ‘सुदर्शना चुण्डावत‘ ने घरेलु हिंसा के मामले में आरोप लगाया था.दूसरी तरफ चर्चे में रहने का कारण हैं,हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में विक्रमादित्य सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है.
ऊपर हमने विक्रमादित्य के बारे में आपको बताया, लेकिन आज सुबह इन्होने ‘सोशल-मीडिया‘ के एक पोस्ट पर “जय श्री राम” लिखा हैं. अब देखना यह हैं की क्या विक्रमादित्य बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं या फिर पूजा भावना से इन्होने इस पोस्ट को लिखा हैं.
हिमाचल न्यूज़ की और भी जानकारी पाए https://www.youtube.com/c/LiveTimesTV








29 Responses
Very interesting points you have mentioned, regards for posting.Raise your business