Himachal Weather News : हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर करवट ली जिसके बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रदेश में हुई ताज़ा बर्फ़बारी के बाद यहां के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 9 स्थानों का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री से नीचे चला गया है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में -14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 29 फरवरी को मौसम खराब बने रहने के आसार हैं और राज्य के निचले व मैदानी इलाकों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं पिछले दिनों हुई बर्फबारी की वजह से प्रदेश में शुक्रवार शाम तक 3 नेशनल हाईवे सहित 336 सड़कें और 110 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे।
Himachal Weather News : प्रदेश में कुछ इस प्रकार रहा न्यूनतम तापमान
हिमाचल प्रदेश के शिमला में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री, सुंदरनगर में 1.6 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, भुंतर में 0.1 डिग्री, कल्पा में -5.0 डिग्री, ऊना में 3.2 डिग्री, नाहन में 6.1 डिग्री, पालमपुर में 2.5 डिग्री, सोलन में 0.7 डिग्री, मनाली में -1.9 डिग्री, कांगड़ा में 4.2 डिग्री, मंडी में 2.1 डिग्री, बिलासपुर में 3.5 डिग्री, चंबा में 2.6 डिग्री, डलहौजी में 2.0 डिग्री, कुकुमसेरी में -14.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 4.4 डिग्री, कुफरी में -1.2 डिग्री, नारकंडा में -3.7 डिग्री, भरमौर में -2.5 डिग्री, रिकांगपिओ में -1.5 डिग्री, सेऊबाग में -1.0 डिग्री, धौलाकुआं में 4.8 डिग्री, बरठीं में 1.9 डिग्री, समदो में -8.9 डिग्री, पांवटा साहिब में 10.0 डिग्री, सराहन में 0.0 डिग्री और देहरागोपीपुर में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
