Himachal Weather Report : आपको बता दें बीते रविवार हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फ़बारी और बारिश देखने को मिली। अभी तक राज्य में कहीं भी बर्फ़बारी और बारिश नहीं होने के चलते किसानों और बागवानों सहित पर्यटन कारोबारियों में चिंता बनी हुई थी। लेकिन सीजन की पहली बर्फ़बारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बारिश और बर्फबारी से सालाना साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की सेब आर्थिकी और सूखे से बर्बाद हो रही फसलों को नया जीवन मिल गया है।
आपको बता दें रविवार को प्रदेश की राजधानी शिमला और मैक्लोडगंज में सीजन की पहली बर्फ़बारी देखने को मिली। बर्फ़बारी के बीच पर्यटकों को रिज मैदान पर मस्ती करते देखा गया और सभी के बीच उत्साह का माहौल था। पर्यटन स्थलों धुंधी, गुलाबा में साढ़े तीन फ़ीट, सोलंग, कोठी और हामटा में तीन फ़ीट बर्फ़बारी हुई।
इसी के साथ पलचान में ढाई फ़ीट और कुलंग व मझाच में दो फीट बर्फ़बारी हुई। वहीं लाहुल के दारचा, जिस्पा, सिस्सू, कोकसर, गोंदला में करीब डेढ़ से दो फीट तक बर्फ गिरी। इसके अलावा चंबा के पोहलानी माता मंदिर और जोत व बड़ी जम्मूहार आदि इलाकों में 10 इंच तक बर्फ गिरी।
Himachal Weather Report : दो दिन भारी बर्फ़बारी और बारिश की सम्भावना
आपको बता दें कुल्लू प्रशासन की तरफ से कुल्लू, मनाली और बंजार में 2 फरवरी को छुट्टी की घोषण की गई है। इसी के साथ आनी क्षेत्र में पहले से ही 12 फरवरी तक स्कूलों की छुट्टी चल रही है। इसके अलावा लाहुल स्पीति प्रशासन द्वारा भी दो दिन यानी 3 फरवरी तक सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का एलान कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हिमपात और वर्षा की सम्भावना है और विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है।
