Himachal Weather Report : देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक हिमाचल प्रदेश में ने फरवरी माह की शुरुआत में सीजन की सबसे ज्यादा बर्फ़बारी और बारिश देखी। आपको बता दें प्रदेश में फरवरी के शुरुआती 5 दिनों में सामान्य से 409 फीसदी तक अधिक बारिश हुई है। सबसे अधिक सिरमौर में 1341 फीसदी और सबसे कम किन्नौर में 72 फीसदी तक बारिश देखने को मिली है। जानकारी के लिए बता दें 1 से लेकर 5 फरवरी के बीच सामान्य बारिश 11.4 मिलीमीटर मानी गयी।
आपको बता दें प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते इस दौरान 58 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं बात करें पिछले महीने यानी जनवरी की तो इस दौरान प्रदेश में सामान्य से 93 फीसदी कम बारिश देखने को मिली। फरवरी माह की शुरुआत से ही Himachal Pradesh के अधिकतर इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिली।
Himachal Weather Report : 1 जनवरी से 5 फरवरी के बीच हुई इतनी बारिश
जानकारी के लिए बता दें 1 जनवरी से लेकर 5 फरवरी के बीच प्रदेश में 64.9 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई। बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर एवं सोलन में 1 से 5 जनवरी के बीच सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिली। वहीं अन्य जिलों चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और ऊना आदि में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली।
हाल ही सामने आई मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आगे भी प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 6 से लेकर 11 फरवरी तक प्रदेश में में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली है।