हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों पर काफी बर्फ़बारी देखने को मिली है। इसके बाद से काफी संख्या में पर्यटक बर्फ का आनंद लेने के लिए यहां आ रहा हैं। इसी बीच Manali में होटल संचालकों ने एक अनोखी पहल शुरू की, जिसके तहत रविवार को जो भी पर्यटक वहां आए या फिर घर गए उन्हें होटल संचालकों द्वारा अपनी गाड़ियों में बसों तक पंहुचाया गया। ऐसे में पर्यटकों को टैक्सी का भाड़ा नहीं चुकाना पड़ा और उनकी काफी बचत हो गई।
हालाँकि इसके बाद टैक्सी यूनियन ने दिखाते हुए निजी फोर बाय फोर वाहनों को सवारियां नहीं ले जाने दी। बर्फ़बारी के चलते कई सड़कों पर यातायात प्रभवित हुआ है और इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए होटल संचालकों द्वारा अपने पैकेज में पर्यटकों को बस अड्डे तक लाने और ले जाने की सुविधा भी दी जा रही है।
ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे Manali आ रहे पर्यटक
आपको बता दें ज्यादातर पर्यटक इस समय Manali आने से पहले ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं। रविवार को होटल संचालकों द्वारा 4×4 वाहनों की सहायता से आलू ग्राउंड व पतलीकूहल से पर्यटकों को होटल पहुंचाया गया। हालाँकि जिन पर्यटकों ने पहले से बुकिंग नहीं की थी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन आज टैक्सी यूनियन और प्रशासन की सतर्कता के चलते निजी वाहन चालकों के इरादे विफल हो गए।
आपको बता दें होटल स्नो वैली रिजोर्ट के एमडी विम्पी बक्शी के मुताबिक उन्होंने अपने पर्यटकों को 4×4 वाहनों के माध्यम से होटल पहुंचाया। इतना ही नहीं हॉलीडे रिजोर्टस एंड सपा के एमडी रोशन ठाकुर ने बताया कि उनके होटलों में रुकने वाले पर्यटकों को लग्जरी बसों से लाने और ले जाने की फ्री सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें पर्यटकों के लिए 24 घंटे 4×4 वाहन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।