HP Board Exam 2024 : आपको बता दें हिमाचल प्रदेश में बहुत ही जल्द 2024 के बोर्ड एग्जाम होने जा रहे हैं। हाल ही में Himachal Pradesh Board of Secondary Education द्वारा चुनावों को देखते हुए एग्जाम की डेटशीट में फेरबदल किया गया था। अब एक बार फिर बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं का शेड्यूल रिवाइज किया है, जिसकी डिटेल्स आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
जो छात्र इस साल 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम (HP Board Exam 2024) देने वाले हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर नई डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश एजुकेशन बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर इस सम्बन्ध में छात्रों को जानकारी दी गई।
HP Board Exam 2024 : ये है हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल
आपको बता दें प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी और 21 मार्च, 2024 तक चलेगी। वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च, 2024 तक चलेंगी। बोर्ड के मुताबिक छात्रों के हित को देखते हुए HP Board Exam 2024 के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है।
आपको बता दें शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं रेगुलर एवं स्टेट ओपन स्कूल की वार्षिक परीक्षा के साथ कंपार्टमेंट/कैटेगरी इंप्रूवमेंट अथवा एडिशनल सब्जेक्ट की बोर्ड परीक्षा में Himachal Pradesh Board of Secondary Education द्वारा आंशिक बदलाव किया गया है। आपको बता दें प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 2024 एग्जाम की नई डेटशीट तैयार की है। आपको बता दें परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी, जिसमें 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी।