हिमाचल प्रदेश में अब कॉलेज स्टूडेंट्स को बस के पास बनवाने की ऑनलाइन सुविधा मिलने वाली है। आपको बता दें इसके लिए HRTC की तरफ से के सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। एचआरटीसी द्वारा तैयार किए गए इस साॅफ्टवेयर का सफल ट्रायल हो चुका है और सबसे पहले प्रदेश की राजधानी शिमला के विद्यार्थियों को इस सुविधा लाभ मिलेगा। इसके बाद दूसरे चरण के तहत प्रदेश के सभी सभी कॉलेजों के छात्र इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
आपको बता दें इससे पहले स्टूडेंट्स को पास बनवाने के लिए घंटों तक लाइन में लगना पड़ता था। जानकारी के लिए बता दें ऑनलाइन बस पास की सुविधा शुरू करने हेतु निगम द्वारा गुरुवार को राजधानी शिमला के कॉलेज प्रबंधनों के सामने ट्रायल किया गया और कॉलेज प्रतिनिधियों को इस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान शिमला के सेंट बीड्स, कोटशेरा, संजौली, संस्कृत कॉलेज फागली, आरकेएमवी, सांध्यकालीन कॉलेज के प्रतिनिधियों ने निगम की इस पहल पर सहयोग का वादा किया।
ऐसे बनेगा HRTC का ऑनलाइन बस पास
अब जो कॉलेज स्टूडेंट्स बस पास बनवाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए HRTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां उपलब्ध लिंक पर जाना है। इसके बाद आपके सामने एक फार्म ओपन होगा, जिसे आपको भरना है और साथ अपना फोटो और कॉलेज का पहचान पत्र अपलोड करना है। इसके बाद इस फार्म को सत्यापन के लिए काॅलेज प्रधानाचार्य के पास भेजा जाएगा। प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित किए जाने के बाद यह आवेदन संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजा जाएगा।
QR Code की भी मिलेगी सुविधा
इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद विद्यार्थी को SMS के द्वारा इसकी सूचना मिलेगी। विधार्थी पास का किराया भी ऑनलाइन ही जमा करवा सकते हैं, जिसके बाद आपके मेल पर पास डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा। इस लिंक के माध्यम से आप अपना पास डाउनलोड इसे प्रिंट करवा सकते हैं। इसमें क्यूआर कोड की भी सुविधा मिलेगी और परिचालक द्वारा QR Code स्कैन करके पास के सत्यापन की जांच की जा सकती है।