दोस्तों Himachal Pradesh के सभी किसानों व बागवानों को बहुत ही जल्द एक तोहफा मिलने वाला है। आपको बता दें भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) द्वारा यूरिया खाद की मांग के लिए प्रस्ताव दिल्ली भेज दिया है, जिसे मंजूरी मिलते ही यूरिया खाद की नई खेप जल्द ही गोदामों में पहुंचे जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इफको ने 2600 टन खाद की मांग की है और प्रदेश के विभिन्न जिलों को यह खेप जारी की जाएगी।
आपको बता दें Himachal Pradesh को मिलने वाली इस खाद की खेप में से ऊना जिले को करीब 700 टन खाद दिया जाएगा। बाकी खेप से अन्य जिलों की मांग पूरी की जाएगी। जैसा कि आप जानते हैं हाल ही में प्रदेश में काफी बारिश देखने को मिली जिसके बाद गेहूं, हरी सब्जियों और फलदार पौधों के लिए किसानों को यूरिया खाद की ज़रूरत और कई गोदामों का स्टॉक खाली पड़ा है।
जाने क्या कहा Himachal Pradesh के किसानों ने
इस स्थिति को देखते हुए इफको द्वारा खाद तैयारी शुरू कर दी गई है और बहुत जल्द खाद की नई खेप लाइ जाएगी। Himachal Pradesh के किसानों ने बताया कि बारिश के बाद जमीन में पर्याप्त नमी मौजूद है और ऐसे में यूरिया का छिड़काव होने से फसल को काफी फायदा हो सकता है और पैदावार अच्छी हो सकती है। किसानों ने बताया कि कई किसानों द्वारा पहले से ही खाद की बोरियां खरीद कर रख ली गई थी और बाकियों को नई खेप के आने का इंतजार है।
किसानों के मुताबिक अगर एक सप्ताह के अंदर खाद की खेप आ जाती है, तो फसल के लिए काफी अच्छा होगा। आपको बता दें पिछले दिनों हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए संजीवनी से कम नहीं है। प्रदेश के कई इलाकों में जहां गेहूं की फसल बर्बाद होने वाली थी बारिश के बाद फसल को नया जीवन मिल गया। ऐसे में अगर इस समय खाद का छिड़काव हो जाता है, तो फसल काफी तेज़ी से बढ़ेगी।
किसानों को एक हफ्ते में मिल जाएगी खाद की नई खेप
Himachal Pradesh के बंगाणा, दौलतपुर चौक, चिंतपूर्णी, गगरेट आदि क्षेत्रों में फसल बारिश पर निर्भर होती है। ऐसे में किसानों की मांग को देखते हुए इफको ने खाद की मांग भेज दी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले एक सप्ताह के अंदर खाद की नई खेप किसानों को मिल जाएगी। इफको ऊना के क्षेत्रीय प्रबंधक माशूक अहमद ने बताया कि किसानों को दानेदार खाद के साथ नैनो यूरिया का इस्तेमाल करना चाहिए।
