यदि आप भी इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको भारत की उन फेमस जगहों के बारे में बता रहे है जो खूबसूरत होने के साथ साथ काफी ज्यादा लोकप्रिय भी है ऐसे में यदि आप भी वहां घूमने जाना चाहते है तो आइए जान लेते है, उन पैलेस के बारे में जहां का मौसम हमेशा सुहावना रहता है।
डलहौजी
हिमाचल प्रदेश में शांति से समय व्यतीत करने के लिए डलहौजी सबसे फेमस पैलेस में से एक है। डलहौजी में इस समय मौसम काफी खूबसूरत है। डलहौजी में घूमने के लिए खज्जियार, पंचपुला, सच पास, डैनकुंड चोटी, चमेरा झील, सतधारा झरना, बारा पत्थर, बकरोटा हिल्स, तिब्बती बाजार, गंजी पहाड़ी, रॉक गार्डन, चंबा टाउन, कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य शामिल है। डलहौजी में जुलाई के समय में औसत तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस तक रहता है और बारिश भी काफी अच्छी खासी होती है।
मसूरी, उत्तराखंड
उत्तराखंड का मसूरी एक बेहद खूबसूरत हील स्टेशन में से है जो जुलाई में घूमने के लिए एक बेहतरीन पैलेस में से एक है। जुलाई अगस्त में यहाँ का मौसम देखने लायक रहता है। इस मौसम में भीड़ भाड़ कम होती है जिससे यह सबसे शांत जगहों में से एक है। मसूरी में घूमने के लिए लाल टिब्बा, गन हिल पॉइंट, केम्प्टी फॉल्स, झरीपानी फॉल्स, कंपनी गार्डन और क्लाउड्स एंड है। अगस्त में यहाँ का तापमान 15 डिग्री तक सेल्सियस रहता है।
वैली ऑफ फ्लॉवर
जुलाई के महीने फूलों की घाटी सबसे खूबसूरत पैलेस में से एक है क्योकि यहाँ पर चारों तरफ हरियाली नजर आती है और विदेशी फूल दिखते है। इन फूलों में सैक्सीफ्रेज, जंगली गुलाब, जेरेनियम, नीली कोरीडालिस शामिल हैं, ये काफी फ्रेश दिखते है फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान घूमने के साथ ही हेमकुंड साहिब और पुष्पवती को आप एक्सप्लोर कर सकते है।
नैनीताल
नैनीताल को झीलों के शहर के नाम से मशहूर है। यहां आपको सात झीलें मिल जाती है। जिनमें से नैनीताल झील इस खूबसूरत हिल स्टेशन का दिल है। यहाँ पर सती की एक आंख यहां गिरी थी, जिससे झील का निर्माण हुआ। नैनीताल में घूमने के लिए नैनीताल झील, टिफिन टॉप, हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर, इको केव गार्डन, भीमताल झील, किलबरी पक्षी अभयारण्य, राजभवन- गवर्नर हाउस जैसी जगह जा सकते है।
धर्मशाला
धर्मशाला को ”भारत का का छोटा ल्हासा” के नाम से भी जाना जाता है यहाँ पर आपको बर्फ से ढके पहाड़ों, घने देवदार के जंगलों और भव्य घाटियों देखने के लायक है। भारत में यह घूमने वाली जगहों में से एक है यदि आप गर्मी से परेशान होकर कहीं जाना चाहते है तो धर्मशाला जा सकते है यहाँ त्रियुंड हिल, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉन इन वाइल्डरनेस चर्च, युद्ध स्मारक, ग्युटो मठ, डल झील, चाय बागान, त्सुगलग खांग, भागसू झरना, कांगड़ा घाटी, धर्मकोट शामिल है। जुलाई अगस्त में अच्छी बारिश होने की वजह तापमान में काफी गिरवाट आ जाती है।
