Ind Vs Aus T20 : भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया हैं. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया संग खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. 173 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स की पारियों के बावजूद केवल 5 रनों से पीछे रह गई.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मूनी के 54 रन और लैनिंग के 49 रनों की बदौलत भारत को 173 रनों का टार्गेट दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मंधाना अहम मुकाबले में नाकाम साबित हुई.

Ind Vs Aus T20 मैच का हाईलाइट –
हालांकि उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 69 रन की शानदार साझेदारी की। मैदान के सभी दिशाओं में शॉट खेल रही जेमिमा को ब्राउन ने 43 रन पर कैच आउट करा दिया. वहीं अंत में कप्तान कौर के रनआउट होते ही भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। भारतीय टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 167 रन ही बना सका. इसी के साथ कंगारूओं ने 5 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यह टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का लगातार सातवां फाइनल होगा. मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट का लगातार तीसरा खिताब जीतने के साथ-साथ अपना छठा खिताब जीतने की कोशिश करेगी.वैसे देखा जाए तो बहुत ही कम रन से इंडिया की हार हुई हैं.अगर शुरुवाती दौर पर इंडिया की ओपनिंग्स अच्छी हुई होती तो हमारी टीम आज विनर होती.
हरमनप्रीत कौर ने देखिए हार के बाद क्या कहा –
हरमनप्रीत कौर ने बयान देते हुए कहा की इससे बदकिस्मत लम्हा हमारे जिंदिगी में हो ही नहीं सकता.इतने करीब आकर,जीत के इतने करीब होकर सेमी-फ़ाइनल हारने का मतलब हैं की हमसे चूंक हुई हैं.लेकिन मैं किसी भी खिलाड़ी को इसके लिए जिम्मेवार नहीं ठहरना नहीं चाहती.मैं अपने बल्लेबाजों की तारीफ करुँगी क्योकि हम जीत के बेहद करीब थे.उन्होंने खेल जीत के बराबर खेला और यह करना अपने में बहुत बड़ी बात हैं.उन्होंने बताया की मैच में भारतीय टीम ने कैच भी छोड़े और उनका रन-आउट ऐसे हुआ जैसे कभी धोनी का हुआ करता था.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..IND vs AUS Women : धमासान युद्ध देखने के लिए हो जाये तैयार..








4 Responses
Para esclarecer completamente suas dúvidas, você pode descobrir se seu marido está traindo você na vida real de várias maneiras e avaliar quais evidências específicas você tem antes de suspeitar que a outra pessoa está traindo. https://www.xtmove.com/pt/how-to-track-my-husband-phone-calls-and-texts-find-signs-of-husband-infidelity/
pharmacies in mexico that ship to usa: mexican pharmacy – mexico drug stores pharmacies
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.