IND vs AUS T20 WC Semi-final : महिला टी20 विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच भिड़त तय हो गई हैं. पिछले बार की फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस बार फाइनल में एंट्री के लिए जंग होगी. ये मैच 23 फरवरी,2023 को केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल(2018, 2020, 2023) में पहुंची हैं.आपको बता दे भारत ने आयरलैंड को हराकर सेमी-फाइनल में अपनी जगह बनायीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया को मात देना नहीं होगा आसान –
चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम हर बार की तरह टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप में 4 मैच में चार में जीत के साथ पहले पायदान पर रही. वहीं ग्रुप 2 में भारतीय टीम को 4 में से 3 मैच में जीत के साथ इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर रही. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में 11 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
दोनों टीम के बीच होगा धमसान मैच –
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अबतक कुल 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 22 में ऑस्ट्रेलिया को और 7 में भारत को जीत हासिल हुई हैं. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 5 बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें से तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के और 2 भारत के खाते में गए हैं. पिछली बार लीग दौर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी लेकिन फाइनल में वो ऐसा नहीं कर सकी.
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं कुल पांच ख़िताब –
अबतक सात बार आयोजित हो चुके महिला टी20 विश्व कप के 5 खिताब ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए हैं. पिछले छह विश्व कप में छह बार ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंची हैं. साल 2016 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में छठी बार खिताबी जीत हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में पटखनी देना भारत के लिए आसान नहीं होगा.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Wasim Akram on IND VS AUS Match : वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया टीम से लिया बदला..








32 Responses
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.com/sl/register?ref=RQUR4BEO
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/fr/register?ref=V3MG69RO
Afficher le contenu du bureau et l’historique du navigateur de l’ordinateur de quelqu’un d’autre est plus facile que jamais, il suffit d’installer le logiciel keylogger. https://www.xtmove.com/fr/how-do-keyloggers-secretly-intercept-information-from-phones/
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.