IND vs AUS T20 WC Semi-Final : भारत-ऑस्ट्रेलिया में होने वाला हैं धमसान युद्ध…

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

IND vs AUS T20 WC Semi-final : महिला टी20 विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच भिड़त तय हो गई हैं. पिछले बार की फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस बार फाइनल में एंट्री के लिए जंग होगी. ये मैच 23 फरवरी,2023 को केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल(2018, 2020, 2023) में पहुंची हैं.आपको बता दे भारत ने आयरलैंड को हराकर सेमी-फाइनल में अपनी जगह बनायीं हैं.

IND vs AUS T20 WC Semi-final

ऑस्ट्रेलिया को मात देना नहीं होगा आसान –
चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम हर बार की तरह टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप में 4 मैच में चार में जीत के साथ पहले पायदान पर रही. वहीं ग्रुप 2 में भारतीय टीम को 4 में से 3 मैच में जीत के साथ इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर रही. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में 11 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

दोनों टीम के बीच होगा धमसान मैच –
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अबतक कुल 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 22 में ऑस्ट्रेलिया को और 7 में भारत को जीत हासिल हुई हैं. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 5 बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें से तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के और 2 भारत के खाते में गए हैं. पिछली बार लीग दौर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी लेकिन फाइनल में वो ऐसा नहीं कर सकी.

ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं कुल पांच ख़िताब –
अबतक सात बार आयोजित हो चुके महिला टी20 विश्व कप के 5 खिताब ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए हैं. पिछले छह विश्व कप में छह बार ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंची हैं. साल 2016 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में छठी बार खिताबी जीत हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में पटखनी देना भारत के लिए आसान नहीं होगा.

इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

Read More..Wasim Akram on IND VS AUS Match : वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया टीम से लिया बदला..

Firenib
Author: Firenib

EMPOWER INDEPENDENT JOURNALISM – JOIN US TODAY!

DEAR READER,
We’re committed to unbiased, in-depth journalism that uncovers truth and gives voice to the unheard. To sustain our mission, we need your help. Your contribution, no matter the size, fuels our research, reporting, and impact.
Stand with us in preserving independent journalism’s integrity and transparency. Support free press, diverse perspectives, and informed democracy.
Click [here] to join and be part of this vital endeavour.
Thank you for valuing independent journalism.

WARMLY

Chief Editor Firenib

32 Responses

  1. Pingback: go to this website
  2. Pingback: valorant hacks
  3. Pingback: this link
  4. Pingback: Darknet Market
  5. Pingback: jebjeed888
  6. Pingback: Kraken Hunter
  7. Pingback: Fa Chai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *