टेस्ट क्रिकेट के बाद में अब टी20 क्रिकेट की बारी आती है। चार मैचों की टेस्ट टी-20 की बात आती है। चार मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम साऊथ अफ्रीका पहुंची है। भारत की युवा सेना के पास में विदेशी सरजमीं पर धमाल मचाने का यह बेहतरीन मौका रहा है। वही अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा जैसे प्लेयर्स इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने को बेकरार है। वही अपने ही घर में टीम इंडिया के राह इतनी आसान नहीं होने वाली है।
हार्दिक-सूर्या का यार बनेगा सिरदर्द!
हार्दिक और सूर्यकुमार यादव का कौन या वो दोस्त है, जो टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकता है, तो इसके जवाब आपको दे दिए देते हैं। दरअसल, सूर्या-हार्दिक का यार साउथ अफ्रीका की टीम में मौजूद है। दरअसल, सूर्या-हार्दिक का यार साउथ अफ्रीका की टीम में मौजूद है और वो नाम है गेराल्ड कोएत्जी।
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। मुंबई की कप्तानी पिछले सीजन हार्दिक पांड्या ने संभाली थी और सूर्या भी उसी टीम का हिस्सा हैं। कोएत्जी कप्तान हार्दिक और सूर्या के मास्टर प्लान से अच्छे से वाकिफ होंगे। इसके साथ ही कोएत्जी बल्लेबाजी में हार्दिक और सूर्या की कमजोरियों को भी अच्छी तरह से जानते होंगे और इसका फायदा वह टी-20 सीरीज में उठाना चाहेंगे।
टी-20 में दमदार कोएत्जी का रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में दमदार रहा है। कोएत्जी के पास अच्छी खासी पेस है, जिसके दम पर वह भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं। अब तक खेले 6 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने 8 विकेट निकाले हैं। वहीं, ओवरऑल कोएत्जी ने कुल 60 टी-20 मैचों में कुल 82 विकेट चटकाए हैं। अपनी घरेलू सरजमीं पर कोएत्जी सूर्या एंड कंपनी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2024 में खेले 10 मैचों में कोएत्जी ने 13 विकेट निकाले थे। हालांकि, उनका इकॉनमी 10 के ऊपर रहा था।