Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर 23 जून को शिमला में अंतरराष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रोफेशनल बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।

बॉक्सिंग चैंपियनशिप शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर करवाई जा रही है।
रिज मैदान पर प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा
इसमें भाग लेने आने वाले प्रतिभागी शिमला पहुंच चुके हैं।प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र स्तान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का 23 जून को जन्मदिन है उनके जन्मदिन के मौके पर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश सहित 5 अन्य देशों के बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें रूस, वियतनाम, साऊथ कोरिया, फिलिपीन्स के बॉक्सर भारत पहुंच चुके है।
चेम्पियनशिप का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे
उन्होंने बताया कि इस चेम्पियनशिप का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे और इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहेंगे। जबकि इसके समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब हर साल उनके जन्मदिन के मौके पर प्रो बॉक्सिंग चैंपियनशिप हिमाचल केअलग-अलग जिलों में आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं को मंच मिले और खेलों के प्रति युवाओं का रुझान भी बड़े। उन्होंने कहा कि बॉक्सर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विजेताओं को इनाम भी दिए जाएंगे।
पहली फाइट भारत के अर्जून सूपर लाईट वेट वर्ग में फिलिपीन्स के “जूआनटियों से भिडेगे
यह चैंपियनशिप खेल प्रेमियों और शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।भारत के “लवप्रति सिंह” लाइट वेट वर्ग में वियतनाम के “दाई लाम” के बीच पहली फाइट भारत के अर्जून सूपर लाईट वेट वर्ग में फिलिपीन्स के “जूआनटियों से भिडेगे। तीसरे मैच में कोरियो के “जोईवॉन किंम” वैल्थर वेट वर्ग में भारत के नितविर से लडेगे । चौथा मुकाबला हिमाचल के बॉक्सर सक्षम ठाकुर जोकि खेलों इण्डिया गेम में गोल्ड मेडल जीत चूके है उनका मुकाबला लाइट हेवी वेट वर्ग में रूस के मुसालोव से होगा। वही अतिंम मुकाबला लाइट हेवी वेट वर्ग में भारत के कार्तिक व रूस के मक्सिम राइटर के बीच खेला जाएगा।
see more..https://firenib.com/state-level-conference-of-apple-growers-association-in-shimla/







