हिमाचल प्रदेश की खेल नगरी धर्मशाला से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है, जिसके मुताबिक यहां पर International Swimming Pool बनाने की योजना पर काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पार्किंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सिंथेटिक ट्रैक के साथ वाले मैदान में इस स्विमिंग पुल के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इससे प्रदेश के खिलाडिय़ों को तैराकी सीखने एवं स्विमिंग इवेंट के आयोजन में सहायता मिलेगी।
इस International Swimming Pool के निर्माण से देश को ओलंपिक एवं अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पदकों की लिस्ट में बड़ा मुकाम हासिल करने में भी मदद मिलेगी। इसी के साथ इसके निर्माण के बाद धर्मशाला में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराकी इवेंट भी आयोजित किए जा सकेंगे। धर्मशाला पूरी दुनिया में खेल नगरी के रूप में अपनी पहचान कायम करने का प्रयास कर रहा है।
यहां बनेगा International Swimming Pool
आपको बता दें धर्मशाला में पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और हाई एल्टीटयूड सिंथेटिक ट्रैक मौजूद है। वहीं यहां पर एडवेंचर स्पोट्र्स के लिए पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रूनाग व नरवाणा, फुटबाल मैदान आदि मौजूद हैं। अब धर्मशाला International Swimming Pool के साथ तैराकी में भी अब ऊंची उड़ान भरने को तैयार है। आपको बता दें सरकार, खेल विभाग और जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए प्रपोजल तैयार कर लिया गया है।
ये खेल प्रोजेक्ट लटके हैं अधर में
जल्द ही इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि इससे पहले नेशनल स्पोट्र्स होस्टल सकोह, साइना नेहवाल बैडमिंटन अकादमी, नेशनल शूटिंग रेंज धर्मशाला और नेशनल हाई एल्टीटयूड ट्रेनिंग सेंटर इंद्रूनाग जैसे बड़े खेल प्रोजेक्ट अभी भी अटके हुए हैं। कांगड़ा के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सौरभ जस्सल के मुताबिक अभी योजना शुरुआती दौर में है और इसे लेकर सूचारू रूप से काम को आगे बढ़ाया जाएगा।