Kinnaur Accident : हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए देश के अलग-अलग स्थानों से कई लोग आते हैं। यहां की खूबसूरती और पहाड़ों के नज़ारे लोगों को काफी भाते हैं, लेकिन अक्सर यहां की सड़कों पर कई हादसे भी देखने को मिलते हैं। आपको बता दें हाल ही में प्रदेश के किन्नौर जिले के पांगी नाला के पास नेशनल हाईवे-5 पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को एक इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिर गई, जिसके बाद दो लोग नदी में बह गए। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। खबर के मुताबिक लापता व्यक्तियों में से एक लाहुल-स्पीति के ताबो तथा दूसरा तमिलनाडू का रहने वाला है। वहीं घायल होने वाले व्यक्ति का नाम गोपीनाथ बताया जा रहा है जो तामिलनाडू का रहने वाला है।
Kinnaur Accident : काजा से शिमला की तरफ जा रही थी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक अनुसार यह हादसा रविवार दोपहर को किन्नौर जिला के पांगी नाला पर हुआ। इस दौरान एक इनोवा गाड़ी में तीन लोग सवार थे और काजा से शिमला की तरफ जा रहे थे। तभी पांगी नाला के पास चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते गाड़ी सडक़ से करीब 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में जा गिरी। हादसे में दो सवार नदी के तेज बहाब में बह गए, वहीं एक किनारे पर जा गिरा।
जैसे ही सूचना मिली पुलिस सहित होमगार्ड जवानों की टीम मौके पर पंहुची और रेस्क्यू आपरेशन के बाद घायल को बाहर निकाला गया। वहीं लापता लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। डीएसपी हैडक्वार्टर नवीन जालटा ने जानकरी देते हुए बताया कि लापता व्यक्तियों के बारे में अभी कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने बताया घायल को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रैफर किया गया है।
