Maruti: भारत में फेस्टिवल सीजन अभी कुछ समय पहले ही समाप्त हुआ है और फेस्टिवल सीजन में भारत में कारों की जमकर खरीददारी हुई है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इसमें सबसे आगे रहिए अक्टूबर महीने में कंपनी ने 167520 यूनिटी बिक्री की है. जो कि पिछले साल के हिसाब से 21 प्रतिशत बड़ी है. सेल बढ़ने का कारण यह है कि मारुति बजट की कार निकालती हैं और उनमें फीचर्स भी अच्छे होते हैं इसीलिए बाजार में इन बजट कार की डिमांड ज्यादा रहती है. वही आपको बता दे कि अक्टूबर महीने में बिकने वाली टॉप 5 कारों में से 4 अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं.मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है.

Maruti: इस वजह से बढ़ी बिक्री
बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में नई ऑल्टो के10 (Alto K10) को लॉन्च किया है. इसे कुछ साल पहले बंद कर दिया गया था. इसके अलावा कंपनी पहले से मारुति ऑल्टो 800 की भी बिक्री करती आ रही है. यानी कुल मिलाकर, ऑल्टो सीरीज में अब दो गाड़ियों की बिक्री हो रही है. इस से लोगों को दो ऑप्शन मिल गए है.ऑल्टो 800 की कीमत 3.4 लाख रुपये से शुरू होती है, और ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Maruti: ऑल्टो के इंजन ऑप्शन
दोस्तों मारुति ऑल्टो के10 में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें फिलहाल सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) आता है.

वही बात करे मारुति ऑल्टो 800 की तो इस में 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर, बीएस6 पेट्रोल इंजन मिलता है. पेट्रोल पर यह 48 पीएस पावर और 69 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 41 पीएस पावर और 60 एनएम टॉर्क देता है. इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है. सीएनडी के साथ इस गाड़ी का माइलेज 31Kmpl से भी ज्यादा है.

15 Responses
I like this blog very much, Its a real nice spot to
read and obtain info.Raise range
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.