Himachal News: हिमाचल प्रदेश मिड डे मील वर्कर्स यूनियन (सबंधित सीटू )का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर पिछले कल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को शिमला में मिला।
यूनियन के राज्य अध्यक्ष इंद्र सिंह मंडी ज़िला में मिड डे मील यूनियन प्रभारी गुरुदास वर्मा व सीटू ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि
वर्करों को प्रतिमाह पहले सप्ताह में वेतन दिया जाए
यूनियन ने मंत्री से मांग कि है की कांग्रेस सरकार द्वारा इस साल के बजट में जो पांच सौ रुपये की वेतन बृद्धि कि है उसकी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं कि गई है जिसे तुरंत जारी किया जाए । वर्करों को प्रतिमाह पहले सप्ताह में वेतन दिया जाए तथा हिमाचल प्रदेश माननीय उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2 को 10 महीने के बजाए 12 महीने का वेतन दिया जाए जिसे पिछली भाजपा सरकार ने लागू नहीं किया था। शिक्षा मंत्री ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की वे इस मांग को जल्दी पूरा करेंगे।
स्कूलों के वर्करों को विभाग में ही अन्य स्टाफ की तर्ज़ पर एडजस्ट किया जाए
यूनियन ने प्रदेश में बच्चों की कम संख्या वाले स्कूलों को बंद हो स्कूलों के वर्करों को विभाग में ही अन्य स्टाफ की तर्ज़ पर एडजस्ट किया जाए औऱ उन्हें नौकरी से न निकाला जाये और मिड डे मील वर्करों को मल्टीटास्क वर्कर या किसी अन्य पोस्ट में अन्य स्कूलों में नौकरी दी जाए।यूनियन ने मंत्री को बताया कि मिड डे मील वर्कर को पूरे साल में जरूरी काम पड़ने पर एक भी छुट्टी नहीं दी जाती है जिससे मिड डे मील वर्कर को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।यूनियन ने मांग की उन्हें आंगनवाड़ी की तर्ज़ पर साल में छुटियां दी जाय। मिड डे मील वर्करों को न्यूनतम 25 बच्चों की शर्त के चलते प्रदेश में लगभग 8000 से ज्यादा वर्करों को नौकरी से निकाला जा चुका है जिस पर तुरन्त रोक लगनी चाहिए और 25 बच्चों की शर्त को हटाया जाए और प्रत्येक स्कूल में कम से कम दो वर्कर को नियुक्त किया जाए।
शिक्षा मंत्री ने जल्दी ही इन मांगों बारे फ़ैसला लेने का आश्वासन दिया
मिड डे मील वर्कस के हेल्थ चेकअप के लिए हॉस्पिटल तक आने जाने का किराया व टेस्टों पर आने वाले खर्च का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा किया जाए । शिक्षा मंत्री ने जल्दी ही इन मांगों बारे फ़ैसला लेने का आश्वासन दिया।सीटू ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अगर एक महीने में इस बारे फैसला नहीं किया तो यूनियन अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष शुरू करेगी।
see more..Himachal News: जलशक्ति विभाग में तैनात 1571 पार्ट टाइम वर्कर को सरकार ने दिखाया बाहर का रास्ता