website average bounce rate

MP Suresh Kashyap: समाज की इस बुराई से लड़ने के लिए खेल सबसे अच्छा हथियार है- सांसद सुरेश कश्यप

MP Suresh Kashyap: जिला सिरमर के जीएसएसएस सराहां विधानसभा पच्छाद में अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए देखना सदैव खुशी की बात है। युवाओं को खेल के जरिये अपने भविष्य व् देश को सवांरने का अवसर मिलता है, इसके अलावा खेल बच्चों के शारीरिक विकास में भी मदद करता है. इससे न केवल शारीर चुस्त रहता है अपितु बुद्धि का भी विकास होता है.

Table of Contents

उन्होंने कहा कि खेल आज की दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रतिस्पर्धा की भावना हमें भाईचारे की भावना सिखाती है। इसके साथ ही खेल युवाओं को असमाजिक बुराइयों से भी दूर रखता है. जहाँ प्रदेश में नशे का कारोबारी युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहें है, ऐसे में युवाओं को सही मार्ग पर बनायें रखने के लिए खेल बहुत अच्छा विकल्प है. मौजुदा समय में हमें नशे के खिलाफ लड़ने की जरूरत है और हमारे समाज की इस बुराई से लड़ने के लिए खेल सबसे अच्छा हथियार है।

Read More..Paddy Crop Problem: सिरमौर में धान की फसल खराब होने पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *