बर्फ के घर, जिन्हें IGLOO के नाम से जाना जाता है, अधिकतर लोगों ने इन्हे बस किताबों या TV में ही देखा होगा। आमतौर पर ये बर्फ के घर स्विजरलैंड, कनाडा या आस्ट्रेलिया जैसे ठन्डे देशों में पाए जाते हैं। लेकिन अब भारत के लोग भी इन बर्फ के घरों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें अब Himachal Pradesh के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में आपको ईग्लू देखने को मिल जाएंगे।
आपको बता दें दो युवकों द्वारा मिलकर मनाली में IGLOO का निर्माण किया गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले 8 साल से यह युवक सर्दियों में ईग्लू का निर्माण करते आ रहे हैं और दूर-दूर से पर्यटक इन्हे देखने आते हैं। Himachal Pradesh की लोकप्रिय पर्यटन नगरी मनाली से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित सेथन गांव में दो युवकों ने ईग्लू का निर्माण किया है।
पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पंहुच रहे IGLOO देखने
आपको बता दें देशभर से आए पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इन IGLOO को देखने के लिए यहां आ रहे हैं। एक युवक विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से ईग्लू बनाने का आइडिया उनके दिमाग में था और वह 8 साल से ईग्लू का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कीइंग करने जाते समय उनके पास टैंट हुआ करते थे और ऐसे में ठंड में रात बिताना मुश्किल होता था।
इसके बाद उनके दिमाग में IGLOO बनाने का आइडिया आया और उन्होंने इसके निर्माण का प्रयास किया। काफी मेहनत और मशक्कत करने के बाद आख़िरकार वह इसका निर्माण करने में सफल हुए। विकास ने कहा कि ईग्लू के निर्माण में बहुत ज्यादा मेहनत लगती है और अर्फ जितनी ज्यादा हो उतना ही अच्छा रहता है।
पर्यटन कारोबार को भी पंहुच रहा लाभ
मनाली में आए कई पर्यटक इन इग्लू को देखने के लिए यहां पहुँच रहे हैं और इससे पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा पंहुच रहा है। आपको बता दें IGLOO में रहने आए टूरिस्ट संजय और पूजा ने बताया कि यह एक काफी अलग तरह का अनुभव था। उन्होंने बताया कि मनाली जैसी जगह में इस तरह का ईग्लू में रहना किसी सपने के जैसा है।