भारतीय रेलवे की तरफ से Himachal Pradesh के राम भक्तों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। आपको बता दें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अम्ब अंदौरा से अयोध्या के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन को सोमवार के दिन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें सुबह 6 बजे अयोध्या के लिए रवाना हुई इस Special Aastha Express में 1,074 श्रद्धालु सवार थे। जब से Ram Mandir में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई तब से देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या पंहुच रही है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 500 साल की प्रार्थना और इंतजार के बाद भव्य Ram Mandir का निर्माण हुआ है और ऐसे में दुनिया भर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि प्रभु राम के दर्शन हेतु लोगों में काफी उत्साह है और सभी Ayodhya जाकर Ram Mandir के दर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है, जिसने राम मंदिर आंदोलन के साथ-साथ भव्य राम मंदिर को बनते हुए देखा है। आपको बता दें यह स्पेशल ट्रैन 19 घंटे में अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और इसमें यात्रा के लिए यात्रियों को 1,500 रुपये किराये के रूप में चुकाने होंगे।
Himachal Pradesh से Ayodhya के लिए स्पेशल ट्रैन की टाइमिंग
आपको बता दें यह Special Aastha Express 6 फरवरी दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर Ayodhya से रवाना होकर 7 फरवरी शाम 7 बजकर 40 मिनट पर अम्ब अंदौरा पहुंचेगी। इसी बीच भाजपा की जिला इकाई के सचिव राज कुमार पठानिया ने बताया कि तीर्थयात्रियों को शिमला, कांगड़ा, और मंडी संसदीय क्षेत्रों से अयोध्या ले जाने हेतु अलग-अलग ट्रेन प्रस्तावित हैं।
आपको बता दें सोमवार को जो श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए वह Himachal Pradesh के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से थे। श्रद्धालुओं में अयोध्या यात्रा को लेकर खुशी का माहौल देखने को मिला वे काफी उत्साहित लग रहे थे। उन्होंने बताया कि वह अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम और उनके भव्य मंदिर के दर्शनों को लेकर काफी उत्साहित हैं।