अन्य राज्यों से Himachal Pradesh में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए एक अहम खबर निकलकर आ रही है। आपको बता दें हिमाचल के जिले सिरमौर की सीमा हरियाणा, UP और उत्तराखंड से लगती है और यहां से हर रोज़ हजारों वाहन प्रदेश में प्रवेश करते हैं। इसी बीच अब हिमाचल सरकार द्वारा फोरलेन पर लगे टोल प्लाजा की तरह प्रदेश की एंट्री लेने वाले वाहनों से टोल बैरियर पर फास्टैग और क्यूआर कोड के माध्यम से टोल लेने की शुरुआत करने का निर्णय लिया।
जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से सिरमौर के गोविंद घाट पांवटा साहिब टोल बैरियर पर फास्टैग और क्यूआर कोड पेमेंट की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस बार गोविंदगढ़ बैरियर का टेंडर दिल्ली गुरुग्राम की कंपनी स्काईलार्क को मिला है। आपको बता दें राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर द्वारा टोल एकत्रित करने वाले आधुनिक कैमरे को पांवटा साहिब के गोविंद घाट बैरियर पर लगाया जाएगा, जो कंपनी के बैंक अकाउंट से लिंक होगा। इससे Himachal Pradesh में एंट्री लेने वाले वाहनों का टैक्स सीधे कंपनी के अकाउंट में चला जाएगा।
1 अप्रैल से Himachal Pradesh में शुरू होगी यह व्यवस्था
आपको बता दें कंपनी द्वारा Himachal Pradesh के नियमों के मुताबिक टोल बैरियर का भुगतान 5 किश्तों में विभाग को किया जाएगा। टोल बैरियर की नीलामी के 24 घंटे के अंदर टोल बैरियर लेने वाली कंपनी को राज्य कर एवं आबकारी विभाग के पास 10 से 15 प्रतिशत राशि एफडी, बैंक चैक, एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से जमा करवानी होती है। आपको बता दें 1 अप्रेल से सिरमौर के बाकी 3 टोल बैरियर कालाअंब, बहराल और मिनस पर QR Code की सुविधा शुरू हो जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें गोविंद घाट टोल बैरियर पर फास्ट टैग के ट्रायल के सफल होने के बाद अगले साल से बाकी 3 टोल बैरियर कालाअंब, बहराल और मिनस में भी इसे शुरू किया जाएगा। राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर के उपायुक्त हिमांशु आर पंवार के मुटबैक गोविंदघाट पांवटा साहिब टोल बैरियर पर 1 अप्रैल से क्यूआर कोड एवं फास्टैग की सुविधा शुरू हो जाएगी।