आपको बता दें Himachal Pradesh के लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से एक नया तोहफा दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें अब हिमाचल के ऊना से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को बहुत ही जल्द हरिद्वार के लिए ट्रैन की सुविधा मिलने वाली है। अब प्रदेश के ऊना से सहारनपुर तक जाने वाली ट्रेन को हरिद्वार तक चलाया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा और साथ ही तीर्थाटन में वृद्धि देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक हरिद्वार के लिए Himachal Pradesh से बड़ी संख्या में लोग तीर्थाटन के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रेलमंत्री से मिलकर अनुरोध किया, ताकि हिमाचल प्रदेश के यात्री ट्रेन से सीधे हरिद्वार जा सकें।
Himachal Pradesh को मिली देश की सबसे आधुनिक ट्रेन की सौगात
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा ऊना को सौगात देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी गई है और विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को देश की चौथी वन्दे भारत ट्रेन की सौगात दी, जिसके शुभारंभ हेतु वह स्वयं ऊना आए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण ही हिमाचल में देश की सबसे आधुनिक ट्रेन शुरू हो पायी है। हिमाचल प्रदेश में रेल सेवाओं के विस्तार और कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए मोदी सरकार गंभीरता से काम कर रही है।
इसके लिए नई ट्रेनें चलाने से लेकर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वित्तवर्ष 2023-24 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार हेतु सरकार द्वारा 1838 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। साल 2014 से मार्च 2019 तक अम्ब-अन्दौरा, चिंतपूर्णी मार्ग और दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का काम मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा हुआ।