website average bounce rate

Ola: Ola Electric Car ने जारी किया अपना टीजर, इंटीरियर और टचस्क्रीन की दिखी झलक, आप भी देखें टीजर….

Ola Car

Ola Car: दोस्तों लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं और सीएनजी भी लगातार महंगी होती जा रही है इस कारण कार को मैनेज करना लोगों के लिए बहुत ही भारी होता जा रहा है और उनका बजट गड़बड़ा ताजा रहा है इसी को देखते हुए भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर आए थे जो कि ओला लेकर आई थी जो काफी सफल रहे अब ओला इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रिक कार भी बाजार में उतारने वाली है उसका एक टीचर ओला इलेक्ट्रिक ने दीवाली पर जारी किया है.

Ola Car

इस टीजर में इंटीरियर की थोड़ी सी झलक भी नजर आ रही है. ओला ईवी एसयूवी को 2023 में किसी तिमाही मेन बाजार में उतार सकती है. भारतीय ईवी स्टार्ट-अप कंपनी की ओर से अपनी कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में दिए जाने की संभावना है. टीजर को देखने से पता चलता है कि ओक्टागोनल सेंटर के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें ओला लॉगो दिख रहा है.

Ola Car :कार के बारे में जानकारी

वहीं टीजर में देखा गया है कि स्टीयरिंग पर बैकलिट टच कंट्रोल और टॉगल स्विच भी दिखाई दे रहे हैं. रेक्टेंगुलर शेप के स्टीयरिंग के पीछे ब्लू इंर्ट है और फ्री-स्टैंडिंग इंस्ट्रूमेंट कंसोल है. इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर है. इसका डैशबोर्ड क्लीन डिजाइन के साथ है. डैशबोर्ड के ऊपर स्लिम एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप है, जो एसी वेंट के ऊपर से जाती है. इसमें लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन है, जो फ्लोटिंग डिजाइन में है. डैशबोर्ड पर स्विचगियर दिखाई नहीं दिया है. हो सकता है कि टचस्क्रीन पर ही ज्यादातर कंट्रोल दिए जाएं.

Ola Car

साथ ही टीजर में एक्सटीरियर भी नजर आया है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि नई ओला ईवी हाई राइडिंग व्हीकल होगी. इसकी विंडस्क्रीन काफी अपराइट है. इसके ओआरवीएम की जगह कैमरे हो सकते हैं. इसके आगे की ओर कनेक्टिंग एलईडी डीआरएल होगी, जैसा कि टीजर में दिख रहा है. कंपनी ईवी को क्रॉसओवर और सेडान जैसे मॉडल सहित कई बॉडी स्टाइल में शोकेस कर सकती है.

उम्मीद है कि नई ओला ईवी में 70-80kWh का बैटरी पैक होगा, जो 500 किमी से अधिक की रेंज ऑफर कर पाएगा. यह 5 सेकंड के भीतर 0-100kmph की स्पीड हासिल करने में सक्षम हो सकती है. आगे तो कार जब बाजार में आयेगी तभी पता चलेगा की ओला इस कार में क्या क्या फीचर देता है

Ola Car

अब देखना यह होगा कि ओला स्कूटर की तरह ओला इलेक्ट्रिक कार भी भारतीय बाजार में सफल हो पाती है कि नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *