शिमला. सर्दी का मौसम हो और कुछ गर्मागर्म मिल जाए तो क्या कहने। ढक्कन के नीचे छिपकर लड्डू-बर्फी खाने का मजा ही कुछ अलग है. और अगर ये पौष्टिक हों तो कहने ही क्या? हम बात कर रहे हैं पंजीरी लड्डू की. जब आप उसका नाम सुनते हैं तो आपके मुंह में पानी आ जाता है। (रिपोर्ट-कपिल)