आपको बता दें हाल ही में अमृत भारत योजना के तहत PM Modi द्वारा वर्चुअल तरीके से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 1585 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का लोकार्पण भी किया। प्रधानमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है, उनमें हिमाचल प्रदेश का बैजनाथ-पपरोला स्टेशन सहित एक रोड ओवरब्रिज और अंडरपास भी शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ख़ास तौर पर बैजनाथ-पपरोला में मौजूद थे। उन्होंने जानकरी देते हुए बताया कि विकास कार्यों में लगने वाले धन का 90 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार का होता है, जबकि 10 प्रतिशत राज्य सरकार को उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य समय पर पूरे हो और काम गुणवत्ता के साथ किया जाए यह सुनिश्चित करना सरकारों की ज़िम्मेदारी है। इससे जनता का सरकारों में विश्वास बढ़ता है और जनता को सुविधाएँ मिलती हैं।
राज्यपाल ने की PM Modi की तारीफ
राज्यपाल ने PM Modi की तारीफ करते हुए कहा कि इस मामले में पीएम पूरी तरह से दृढ़ संकल्प हैं। उन्होंने प्रदेश के विकास हेतु इन परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने बैजनाथ-पपरोला स्टेशन का अमृत भारत योजना के जीर्णोद्धार होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। शिव भूमि बैजनाथ में विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप स्टेशन का निर्माण होने से यहां पर पर्यटन में इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा।
शिमला स्टेशन के पुनर्विकास का तेज़ी से चल रहा काम
राज्यपाल ने बताया कि यूनेस्को वल्ड हैरिटेज साइट कालका-शिमला के तहत आने वाले शिमला स्टेशन का बड़ी तेज़ी से पुनर्विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुनर्विकास के तहत रेलवे स्टेशनों के लैंडस्केप और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार एवं टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर एवं ऑटो रिक्शा हेतु पार्किग की सुविधा के साथ प्रवेश हॉल आदि का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताय कि केंद्रीय रेल बजट में हिमाचल के लिए 2081 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।