Himachal News: मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र की तहसील बालीचौकी के दूरस्थ व दुर्गम गांव पंज्याईं की मोनिका ठाकुर को संस्कृत दर्शनाचार्य में प्रथम स्थान हासिल करने पर राष्ट्पति द्रोप्दी मूर्मू के हाथों गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। मोनिका ठाकुर ने बताया उन्हें इस बार प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से सूचना दी जा चुकी है और यह समारोह शिमला में 19 अप्रैल को होगा।
मंडी जिले के इस दूरदराज व दुर्गम गांव की बेटी मोनिका ठाकुर के पिता राम ठाकुर सिंह सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक हैं जबकि मां गृहणी है।
समारोह शिमला में 19 अप्रैल को होगा
उसने अपनी मैट्कि व 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई अपने गांव के ही स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंज्याई से प्रथम श्रेणी में पास होकर की है। इसके बाद विशिष्ठ शास्त्री व्यास संस्कृत महाविद्यालय रघुनाथपुर कुल्लू से करने के बाद बीएड एम ए संस्कृत व दर्शनाचार्य प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से की और प्रथम स्थान हासिल किया।
संस्कृत दर्शनाचार्य में भी पहला स्थान पाया है
संस्कृत दर्शनाचार्य में भी उसने पहला स्थान पाया है। मोनिका ठाकुर ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कांगड़ा जिले के गरली में हुई थी में भी पहला स्थान हासिल किया था जबकि त्रिपुरा राज्य के अगरतला में संपन्न राष्ट्ीय प्रतियोगिता में उसने टॉप टेन में स्थान पाया। महामहिम राष्ट्पति के हाथों गोल्ड मेडल मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र, परिजनों, महाविद्यालय व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। इलाके के वरिष्ठ नेता दलीप सिंह ठाकुर ने मोनिका ठाकुर की इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी है व इसे पूरे इलाके का गौरव बताया है।
see more..Himachal News: बिलासपुर में जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने मार्च पास्ट की सलामी ली