हिमाचल प्रदेश के चार विधानसभा क्षेत्रों को भारत सरकार की तरफ से एक नई सौगात दी गई है, जिसके तहत प्रदेश में 4 हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें इन हेलीपोर्ट का निर्माण UDAN-5.1 Regional Connectivity Scheme के तहत किया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के लिए 52 करोड़ रुपये का बजट जारी किया जा चुका है और 13 करोड़ रुपये की लागत से एक हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें इस योजना के तहत धर्मशाला, पालमपुर, चंबा और किन्नौर में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा।
बजट स्वीकृति को लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की Regional Connectivity Scheme प्रबंधक अतुल्या अग्रवाल द्वारा हिमाचल के पर्यटन एवं नागरिक उड्डन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रदेश सरकार द्वारा 26 अक्तूबर 2023 को हेलीपोर्ट के निर्माण हेतु बजट के लिए भारत सरकार के नागरिक उड्डन मंत्रालय के संयुक्त सचिव को पत्र भेजा गया, जिसके बाद 15 जनवरी 2024 को आयोजित बैठक में प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन कमेटी ने इन हेलीपोर्ट के निर्माण हेतु बजट को स्वीकृति दी।
Regional Connectivity Scheme उड़ान-5.1 के तहत हो रहा निर्माण
Airports Authority of India द्वारा इन हेलीपोर्ट के निर्माण हेतु बजट जारी करते हुए हिमाचल सरकार को शीघ्र ही हेलीपोर्ट के निर्माण और संचालन संबंधित कार्य पुरे करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र को प्राधिकरण में जमा करवाना होगा। इन हेलीपोर्ट का निर्माण भारत सरकार की Regional Connectivity Scheme उड़ान-5.1 के तहत किया जा रहा है, जिसमें उड़ान का मतलब है उड़े देश का आम नागरिक।
पर्यटन कारोबार को होगा फायदा
इस योजना में महामारी के दौरान मेडिकल कार्गो पंहुचना, जनजातीय जिलों में कृषि उत्पादों की आपूर्ति एवं हवाई यात्रा आदि शामिल है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि Regional Connectivity Scheme उड़ान-5.1 के तहत हेलीपोर्ट निर्माण हेतु बजट की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही धर्मशाला और पालमपुर में हेलीपोर्ट का निर्माण होगा, जिससे पर्यटन कारोबार को फायदा होगा।