Save environment: स्पेशियलिटी बायोटेक स्टार्टअप BacAlt Biosciences ने 18 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है। यह फंडिंग राउंड Avaana Capital के नेतृत्व में हुआ, जिसमें ग्लोबल स्पेशियलिटी केमिकल्स लीडर Lubrizol की को-इनnovation विंग Lubrizol InnoVentures ने भी हिस्सा लिया। कंपनी का मकसद है हाई-परफॉर्मेंस, नॉन-माइक्रोप्लास्टिक और सस्टेनेबल बायोपॉलिमर्स बनाना, जो पारंपरिक इंग्रेडिएंट्स का पर्यावरण-हितैषी विकल्प बन सकें।
BacAlt Biosciences का यह कदम न सिर्फ भारतीय बायोटेक सेक्टर में नई ऊर्जा भर रहा है, बल्कि देश के औद्योगिक विकास को भी एक टिकाऊ दिशा दे रहा है। इस इनोवेशन से देश में कृषि अपशिष्ट का बेहतर उपयोग होगा, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। साथ ही, स्वदेशी तकनीक पर आधारित बायोपॉलिमर और इंग्रेडिएंट्स बनने से भारत की आयात पर निर्भरता घटेगी और नए रोजगार अवसर पैदा होंगे। यह पहल भारत को ग्लोबल बायो-मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो सकती है, जो न सिर्फ अर्थव्यवस्था को गति देगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान करेगी।
BacAlt बायो-बेस्ड पॉलिमर और स्पेशियलिटी इंग्रेडिएंट्स को हाई-थ्रूपुट और एनर्जी-इफिशियंट फर्मेंटेशन टेक्नोलॉजी से तैयार करती है। इस तकनीक की खासियत यह है कि यह माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण को रोकते हुए बेहतर टेक्सचर, स्टेबिलिटी और फंक्शनैलिटी जैसे गुण देती है। कंपनी कृषि अपशिष्ट को सर्कुलर फीडस्टॉक की तरह इस्तेमाल कर रही है, जिससे लागत भी कम हो रही है और कार्बन फुटप्रिंट भी।
BacAlt की को-फाउंडर श्रुति कुतमुतिया ने कहा, “हमारा सपना है कि भारत बायो-बेस्ड इंग्रेडिएंट्स का ग्लोबल हब बने। हाई-परफॉर्मेंस और किफायती इंग्रेडिएंट्स की बहुत मांग है, और हम भारत को इंपोर्ट-डिपेंडेंट मार्केट से एक्सपोर्ट-रेडी बायो-मैन्युफैक्चरिंग हब की तरफ ले जाना चाहते हैं।”
Avaana Capital की इन्वेस्टमेंट डायरेक्टर श्रुति श्रीवास्तव ने कहा, “BacAlt सर्कुलर तरीके से एग्रीकल्चर वेस्ट का इस्तेमाल कर ऐसी तकनीक ला रहा है जो एफएमसीजी सेक्टर में भी स्केल पर इस्तेमाल हो सके। यह इनोवेशन कंपनी को सस्टेनेबल मटेरियल्स की रेस में सबसे आगे खड़ा कर रही है।”
फंडिंग से कंपनी अपने R&D प्रोसेस को स्केल करेगी, पायलट प्रोडक्शन फैसिलिटीज बनाएगी, टीम को मजबूत करेगी और इंटरनेशनल मार्केट्स में एंट्री के लिए स्ट्रैटजी तैयार करेगी।
Lubrizol InnoVentures के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉन पैट्रिन ने कहा, “हम BacAlt के साथ जुड़कर उत्साहित हैं। BacAlt की बायो-बेस्ड पॉलिमर तकनीक और हमारी ग्लोबल एक्सपर्टीज मिलकर ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करेगी जो ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू देंगे और दुनिया भर में पॉजिटिव इम्पैक्ट डालेंगे।” BacAlt Biosciences माइक्रोबायोलॉजी, इंडस्ट्रियल बायोमैन्युफैक्चरिंग और स्केलेबल फर्मेंटेशन को जोड़कर पेट्रोकेमिकल-बेस्ड इंग्रेडिएंट्स का बेहतर और पर्यावरण-हितैषी विकल्प बना रही है, जो आने वाले समय में दुनिया भर की फॉर्मुलेशंस का भविष्य तय करेंगे।
Read More..हर बूंद की अहमियत: जल संकट से समाधान तक Ever think about water Expo 2025
