Shehnaaz Gill: रियलिटी शो बिग बॉस से पहचान में आई एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को आज सभी लोग जानते हैं. इनका अलग से परिचय देने की कोई जरूरत नहीं है. बिग बॉस 13 के बाद यह लगातार चर्चाओं में बनी रहती है. किसी ना किसी तरह से सोशल मीडिया पर इनकी खबर ट्रेंडिंग रहती है. पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी शहनाज गिल बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना डेब्यू करने वाली है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ वह उनकी फिल्म में काम करेगी.

Shehnaaz Gill : एक्टिंग के लिए घर से भागी
शहनाज गिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. उन्होंने बताया कि बहुत मेहनत करने के बाद उन्होंने इतना बड़ा नाम कमाया है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के घरवालों ने एक्टिंग करने के लिए उनका सपोर्ट नहीं किया था. इसलिए अपना घर छोड़कर भागना पड़ा. उन्होंने रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि घरवाले उन्हें एक्टिंग में करियर नहीं बनाने देना चाहते थे और इस काम में उनका बिल्कुल सपोर्ट नहीं किया था.अपने घरवालों से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन उनसे वह अपने काम के बारे में कोई भी फैसला लेने को नहीं कहती. उन्होंने कहा कि, ‘मैं मेरे सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी करूंगी. मैं घर से भाग गई तो भी वे मेरा पता नहीं लगा सके. अब जब मै कामयाब हो गई हूं तो घर लौट आई.’
Shehnaaz Gill : घर से भागने के समय 19 साल थी उम्र
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘जब मै घर से भागे उस समय मेरी उम्र सिर्फ 19 साल थी और मैं चंडीगढ़ में किसी पीजी में रहा करती थी. पहली पंजाबी फिल्म के लिए मुझे कई ऑडिशन से गुजरना पड़ा था और मेरी गैलरी और समय मात्र ₹15000 थी. मैंने खुद से वादा किया था जब तक मैं कामयाब नहीं हो जाऊंगी तब तक घर वालों से बात नहीं करूंगी. घरवाले बार-बार फोन करते थे लेकिन मैंने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था. अंत में मैंने अपना वादा पूरा किया और अबे मेरे परिवार को भी मुझ पर गर्व है.’
शहनाज गिल अब बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. वह सलमान खान के साथ उनकी अगली फिल्म ‘भाईजान’ में नजर आने वाली है. कुछ समय पहले राघव जुयाल और शहनाज गिल के अफेयर की अफवाहें भी उड़ी थी.








16 Responses