कालाअम्ब, हिमाचल प्रदेश: हरियाणा-हिमाचल सीमा पर स्थित टोल बैरियर पर बढ़ते जाम के चलते कालाअम्ब के औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग व आम जन परेशान हो चलें है । यह समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है और यह सड़क परिवहन को भी प्रभावित कर रही है। कालाअंब टोल बैरियर के इस जाम के कारण लोग घंटों तक लाइन में इंतजार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं, जिससे उनका कारोबार और रोजगार पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
गौर हो कि कालाअम्ब टोल बैरियर के समीप बस स्टैंड पर बनाया गया है, जिसके कारण बस और भारी वाहनों का आपस में टकराव चलता रहता है। इसी के चलते यहां पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों का कहना है कि पुलिस भी इस बाबत कोई कड़े कदम नहीं उठा रही है। लोगों की मांग है कि बस स्टैंड को टोल बैरियर से थोड़ा दूरी पर बनवाया जाए।
वही उद्योगोंपतियों का कहना कि जब से कालाअम्ब के बैरियर पर स्वागत द्वारा बनवाया गया है, तब से यह स्थिति और भी विकराल हो चुकी है। गेट के तीन पिलर बनाए गए है, जिसमें मध्य में बनाए गए पिलर को इस जाम का मुख्य कारण माना जा रहा है। बताया गया कि पिलर की फाउंडेशन बहुत बड़ी है, जोकि बड़े वाहनों को मुड़ने में तकलीफ देती है। जिस कारण जाम लंबा लग जाता है। यह स्थिति यातायात व्यवस्था के तंत्र के खिलाफ है, और इसका तुरंत समाधान किया जाना चाहिए।
स्थानीय प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से देखने और समाधान निकालने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को आराम से टोल बैरियर के पार करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। इस मामले में सुनिश्चित समाधान आवश्यक है, ताकि यातायात के इस असुविधाजनक प्रतिबंध को दूर किया जा सके और काला अम्ब के औद्योगिक क्षेत्र को बिना किसी समस्या के विकसित किया जा सके।
इस बारे में कालाअंब के थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि यह समस्या कभी-कभी पेश आती है। जब कोई भारी वाहन गुजरता है अथवा मुडता है तो समय लगता है । कालाअम्ब में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है।
Read more…Himachal news: हिमाचल में बढ़ने लगा scrub typhus का प्रकोप, एक महिला की मौत