website average bounce rate

Sports: अंडर-17 महिला विश्वकप फुटबॉल के पहले ही मुकाबले में अमेरिका ने भारत को 8-0 से शिकस्त दी

Sports

Sports: इस समय कलिंगा स्टेडियम में खेले जा रहे हैं अंडर 17 महिला विश्व कप में भारत को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत को अमेरिका की टीम ने 8-0 से करारी शिकस्त दी है. दुख वाली बात यह है कि भारतीय महिला टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई. ये भारतीय महिला टीम के लिए सबसे बड़ी हार है.

Sports

अमेरिका की टीम को पहला गोल रेमिम्बास ने 10वें मिनट में करके बढ़त दिलाई थी. आधा समय होने तक अमेरिका 5-0 से आगे चल रही थी. इसके 5 मिनट बाद यानी 15 मिनट में ही अमेरिका को दूसरा गोल करने का मौका भी मिला था लेकिन भारतीय गोलकीपर की सावधानी से यह सफलता अमेरिका को नहीं मिल पाई.

20 मिनट का खेल पूरा होने के बाद भारतीय टीम की रक्षा पंक्ति साइड हो गई तो कॉर्नर किक से अमेरिका ने दूसरा गोल कर दिया. इसके 2 मिनट बाद ही गमेरो ने भारतीय गोलकीपर को चकमा देते हुए सीधा तीसरा गोल निशाने पर मारा.

Sports

अमेरिका टीम की फॉरवर्ड रेमिम्बास ने अपने कर्मों का इस्तेमाल करते हुए भारतीय खिलाड़ी अंजलि को भटकाया और चौथा गोल मार दिया. हाफ टाइम होने से पहले थम्पासन ने अमेरिका की तरफ से पांचवा गोल कर दिया. लेकिन खेल का आधा समय बीत जाने के बाद भी अमेरिका आक्रामक तरीके से खेलती रही.

अमेरिका की सबसे लंबी खिलाड़ी एमरी ने हेडर से गोल दागा. इसके बाद 58वें मिनट में अमेरिका को मिली पेनल्टी को खिलाड़ी सुआरेज ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की. इसके बाद खिलाड़ी बूटा ने 62वें मिनट में आखिरी 8वां गोल दागा.

Sports: अनुराग ठाकुर ने बढ़ाया उत्साह

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की बड़ी ही भव्यता से शुरुआत हुई थी. इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, करण रिजीजू, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम का उत्साह बढ़ाया और भारत बनाम अमेरिका के बीच हुए मुकाबले से पहले उद्घाटन समारोह भी किया गया.

Sports

Sports: ब्राजील ने मोरक्को को किया परास्त

भारत और अमेरिका के मैच के अलावा ब्राजील और मोरक्को के बीच में मुकाबला खेला गया. ब्राजील की महिला खिलाड़ी जॉनसन बदौलत टीम ने मोरक्को को 1-0 से हराया और 3 अंक हासिल किए. यह सफलता ब्राजील को खेल के पांचवे मिनट में मिली. इस दौरान जानसन ने फॉरवर्ड एलिन के पास को गोल में बदल दिया. एलिन और लारा ने मिलकर पास देते हुए जॉनसन की ओर पास बढ़ाया.

Sports

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *